कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने पीडि़त मीना रानी का हाल चाल पूछा पीडि़त मीना रानी के इलाज का सारा खर्चा पंजाब सरकार उठाएगी-चन्नी

18 June, 2019, 6:08 pm

चंडीगढ़, 18 जून:

पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा श्री गुरु गोबिन्द सिंह मैडीकल कॉलेज, फरीदकोट में श्री मुक्तसर साहिब से सम्बन्धित पीडि़त मीना रानी का हाल चाल पूछा। जि़क्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले एक काऊंसलर और उसके समर्थकों द्वारा मीना रानी के साथ बेरहमी से मार-पीट की गई थी और अब वह फरीदकोट में उपचाराधीन है। कैबिनेट मंत्री स. चन्नी ने ऐलान किया कि पीडि़त मीना रानी के इलाज का सारा ख़र्च पंजाब सरकार द्वारा किया जायेगा।

स. चन्नी ने पीडि़त महिला को भरोसा दिवाया कि पंजाब सरकार पूरी तरह उसके साथ है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने पीडि़त महिला और उसके परिवार को भरोसा दिवाया कि उनको किसी भी तरह डरने की ज़रूरत नहीं और पुलिस द्वारा कानून के अनुसार कार्यवाही करके दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलाई जायेगी।

स. चरनजीत सिंह चन्नी ने इस अवसर पर बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के योग्य नेतृत्व अधीन इस घिनौनी घटना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल कथित दोषी काऊंसलर समेत अब तक 7 मुलजिमों को गिरफ़्तार कर चुकी है।