पंजाब ड्रग प्रबंधक डायरैक्टोरेट द्वारा मैडीकल स्टोरों की नियमित जांच के आदेश


चंडीगढ़, 19 जून:
जालंधर के ड्रग कंट्रोल अधिकारियों द्वारा मंगलवार देर शाम को की गई छापेमारी के दौरान जिले के 3 विभिन्न मैडीकल स्टोरों में से 2 लाख रुपए की नशीली दवाएँ ज़ब्त की गई।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए खाद्य और ड्रग प्रबंधक डायरैक्टोरेट, पंजाब के कमिश्नर श्री के.एस. पन्नू ने बताया कि नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए नियमित जांच का आदेश दिया गया है। इस तजऱ् पर श्रीमती कमल कम्बोज़, अनुपमा कालिया और श्री अमरजीत सिंह समेत ड्रग कंट्रोल अधिकारियों की टीम ने जि़ला पुलिस की सहायता से जालंधर जि़ले के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की। ए.डी.सी.पी. मिस. सुदारविज़ही और डी.सी.पी. (आई) श्री गुरमीत सिंह स्वयं पुलिस पार्टी के साथ गए।
उन्होंने छापेमारी करके जमुना मैडीकल हॉल, मकसूदां से 90,492 रुपए की नशीली दवाएँ ज़ब्त की। एक और फर्म मैसर्ज जिन्दल मैडीसनज़ प्राईवेट लिमिटेड, दिलकुशा मार्केट से रिकॉर्ड रहित 98,579 रुपए की नशीली दवाएँ ज़ब्त की गई। इसके बाद एस.एस. मैडीकोस एंड कॉस्मेटिक स्टोर, नकोदर से 51,639 रुपए के ड्रग ज़ब्त किये गए। इसी तरह मकसूदां के गौरव मैडीकल स्टोर से 7680 रुपए की नशीली दवाएँ ज़ब्त की गई।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार दवाओं की दुकानों के मालिकों को गिरफ़्तार कर लिया गया और मैडीकल स्टोरों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
ऐसा काला व्यापार करने वालों को चेतावनी देते हुए कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री, पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह इस मुद्दे सम्बन्धी बहुत गंभीर हैं और इस बुराई को ख़त्म करने के लिए डायरैक्टोरेट द्वारा जल्द ही एक मुहिम शुरू की जायेगी।