हरियाणा संगठित पुलिस अपराधों के खिलाफ अभियान चलाएगी
21 June, 2018, 7:05 pm

चंडीगढ़, 21 जून - हरियाणा पुलिस के महानिदेशक, श्री बी0 एस0 संधू द्वारा अपराध व आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठिन कार्रवाई करने के निर्देशों की अनुपालना में, सभी जिला पुलिस अधीक्षकों द्वारा अपने संबंधित क्षेत्रों में सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर नियमित छापे भी मारे जा रहे हैं।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी कडी में अवैध शराब के तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस ने कैथल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब की 1338 बोतलें बरामद की है। पुलिस ने शराब की तस्करी में इस्तेमाल होने वाली दो कारों को भी जब्त किया है। बरामद की गई अवैध शराब में 43 पेटियां अंग्रेजी व 68 पेटियां देषी शराब की हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला कैथल पुलिस टीम द्वारा रात्रि के समय गुप्त सुचना के आधार पर ढ़ांड रोड कैथल पर राजबाहा के नजदीक की गई नाकाबंदी के दौरान ढ़ांड की तरफ से आई संदिग्ध गाडी को रुकने का संकेत दिया तो चालक ने फोर्ड आईकॉन कार लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए सरकारी गाडी में टक्कर मारने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा कार चालक सुरेंद्र सिंह निवासी सेगा को तुरंत काबु करते हुए गाडी से रॉकफोर्ड, आरसी व रॉयल ग्रीन सहित 31 पेटी अंग्रेजी व 7 पेटी देशी माल्टा शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान करीब 2 बजकर 30 मिनट पर रेलवे गेट के पास एसैंट कार को रुकने का ईशारा किया तो 3 संदिग्ध व्यक्ति गाडी को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये, जिनकी पहचान कर ली गई। तलाशी दौरान कार से 42 पेटी ठेका शराब देशी माल्टा व 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इसी प्रकार,एक अन्य मामले में एक अन्य पुलिस टीम ने एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए गांव बाऊपुर में हरदीप उर्फ हरपाल के मकान कमरा पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा आरोपी को काबु कर उसके कब्जे से साढ़े 19 पेटी ठेका शराब देशी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा पिछले दिनों से लगातार शराब तस्करो व अवैध शराब खुर्दो पर दी जा रही निरंतर कड़ी दबिश के चलते इस प्रकार के धंधे में लिप्त असामाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है।