पंजाब राजस्व विभाग के अधिकारियों की एसोसिएशन ने राजस्व मंत्री के साथ की मुलाकात

21 June, 2019, 4:24 pm

 

चंडीगढ़, 20 जून:
पंजाब के राजस्व अधिकारियों की एसोसिएशन ने राजस्व मंत्री पंजाब, श्री गुरप्रीत सिंह कांगड़, जिन्होंने हाल ही में कार्य-भार संभाला है, के साथ हुई औपचारिक मुलाकात के दौरान तहसीलदार के पद को ग्रुप-बी में शामिल करने के लिए राज्य सरकार और राजस्व विभाग का धन्यवाद किया। एसोसिएशन द्वारा श्री कांगड़ को पंजाब सिविल सचिवालय में स्थित उनके कार्यालय में एसोसिएशन की माँगों के मद्देनजऱ माँग पत्र सौंपा गया।

श्री कांगड़ ने एसोसिएशन को हर किस्म का सहयोग देने का भरोसा दिया और अधिकारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने के लिए कहा।

लोगों को ईमानदार और सभ्यक सेवाएं देने का भरोसा प्रकट करते हुए एसोसिएशन के अधिकारियों ने तहसीलों में एन.जी.डी.आर.एस. के अंतर्गत अच्छी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेवाएं प्रदान करने के लिए अपेक्षित साजो-सामान जैसे कि कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटरज़ आदि की माँग की और क्षेत्रीय काम-काज के भारी बोझ के मद्देनजऱ सब-तहसीलों में तैनात अधिकारियों के लिए वाहनों की माँग भी रखी।

इसके अलावा एसोसिएशन ने 2013 से लम्बित पड़ी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की तरक्कियों सम्बन्धी भी माँग उठाई, तहसीलदार से डी.आर.ओ./पी.सी.एस की तरक्की का निर्धारित समय 8 साल से घटाकर 5 साल करने, तहसीलदार के पद को ग्रुप-ए में शामिल करने के साथ-साथ डी.ए. की किश्त, जी.पी.एफ और छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए भी अपील की।