हरियाणा पुलिस को मिली बडी सफलता। 25 लाख रुपये की हेरोईन बरामद,चार काबू

चण्डीगढ, 25 जून - हरियाणा पुलिस के महानिदेशक द्वारा नशीले पदार्थाें की रोकथाम करने तथा नशा तस्करो को पकडने के लिये सभी जिला पुलिस अधिकारियों को कडे निर्देश दिये हुये है। उपरोक्त निर्देशो की पालना करते हुये आज सिरसा पुलिस ने कारवाई करते हुऐ विभिंन स्थानों से करीब 25 लाख रुपये की 250 ग्राम हेरोईन बरामद कर चार लोगों को काबू किया है।
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर गांव रोड़ी क्षेत्र से कार सवार दो लोगों को 227 ग्राम हेरोईन के साथ काबू किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान जसपाल पुत्र हंसराज व चरणपाल पुत्र बलवीर निवासीयान गांव दादू के रुप में हुई है।पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस सबंध में रोड़ी थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
एक अन्य मामलें में सीआईए की एक पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के भादरा बाजार क्षेत्र से एक युवक को 20 ग्राम हेरोईन के साथ काबू किया है। पकडे गए युवक की पहचान सोनू पुत्र नानक चंद निवासी थैहड़ मोहल्ला सिरसा के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नामपता मालुम कर इस संबध मे दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
इसी तरह जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान एक युवक को काबू कर उसके कब्जा से 3 ग्राम हेरोईन बरामद की है । पकड़े गए युवक की पहचान संदीप पुत्र बलदेव सिंह निवासी मण्ड़ी कालांवाली के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस सबंध में दो लोगों के खिलाफ कालावाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।