शैलजा मर्डर केस का आरोपी मेजर 4 दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की रिमांड पर
25 June, 2018, 10:25 pm


पटियाला हाउस कोर्ट ने शैलजा हत्याकांड के आरोपी मेजर निखिल हांडा को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । मेजर हांडा को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था ।
दिल्ली के कैट इलाके के बरार सक्वायर के पास शनिवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी ।
शैलजा शनिवार सुबह 10 बजे फिजियोथिरेपी सेशन के लिए आर्मी हास्पिटल गई थी । कुछ समय बाद ड्राइवर हॉस्पिटल से लेने गया तो मालूम हुआ शैलजा पहुंची नही । इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।