आम आदमी पार्टी ने पेड़ काटने पर अदालत की रोक की तारीफ की

आप पार्टी ने सोमवार को साउथ दिल्ली में केंन्द्र सरकार की पुनर्विकास योजना को रोकने की मांग की है । आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पेड़ काटने से दिल्ली पर प्रलयकारी प्रभाव होगा । आप पार्टी ने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पुनर्विकास परियोजना के लिए पेड़ो को काटने पर रोक लगाने का स्वागत किया ।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल ने बड़ी संख्या में पेड़ काटने की मंजूरी दी है । इसकी कुल संख्या 16 हजार से 17 हजार के बीच है । उन्होंने आशंका जाहिर कि परियोजना का मकसद नौकरशाहों को घर देना नही बल्कि वाणिज्यिक है ।
उन्होंने कहा कि परियोजना को केन्द्र सरकार को गुड़गांव ,नोएडा , रोहिणी ,द्वारका शिफ्ट करना चाहिए ।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को पुछा कि राष्ट्रीय राजधानी एक आवासीय परियोजना के लिए 16500 से अधिक पेड़ काटने का जोखिम कैसे ले सकती है ।
अदालत के इस नजरिए पर एनबीसीसी ने चार जुलाई तक कोई पेड़ नही काटने पर अपनी सहमति जताई है ।