कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा प्रसिद्ध पंजाबी उपन्यासकार जसवंत सिंह कंवल के लिए पाँच लाख रुपए की सहायता का ऐलान

चंडीगढ़, 3 जुलाई:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज प्रसिद्ध पंजाबी उपन्यासकार जसवंत सिंह कंवल के लिए पाँच लाख रुपए की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है जिनका स्वास्थ्य बड़ी उम्र के कारण खराब चल रहा है।
यह खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मोगा के डिप्टी कमिश्नर को निजी तौर पर श्री कंवल के पैतृक गाँव ढुडीके में जाकर उनके परिवार को वित्तीय सहायता सौंपने के आदेश दिए। उन्होंने जि़ला प्रशासन को कहा कि श्री कंवल को अपेक्षित मैडीकल सहायता मुहैया करवाने को भी यकीनी बनाया जाये।
जि़क्रयोग्य है कि 100 वर्ष की उम्र पार कर चुके श्री कंवल ने कई उपन्यासों समेत लगभग 100 किताबों की रचना करके पंजाबी साहित्य को और समृद्ध किया।
श्री कंवल के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसिद्ध पंजाबी लेखक ने अपना समूचा जीवन पंजाबी मातृभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि श्री कंवल के लेख ग्रामीण जीवन और समाज के दबे-कुचले वर्गों की आंतरिक तस्वीर पेश करते हैं।