पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की मैंबर पूनम कांगड़ा ने पद संभाला

चंडीगढ़, 10 जुलाई:
पंजाब सरकार द्वारा पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की नवनियुक्त मैंबर पूनम कांगड़ा ने आज अपना पद पंजाब सिविल सचिवालय में संभाल लिया। श्रीमती कांगड़ा ने शिक्षा मंत्री पंजाब श्री विजय इन्दर सिंगला और पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तेजिन्दर कौर की मौजूदगी में पद संभाला।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि संगरूर की रहने वाली श्रीमती कांगड़ा लम्बे समय से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही सभा सोसाइटियों के साथ जुडक़र गरीबों और दबे कुचले लोगों की भलाई का काम कर रही हैं। इसके अलावा नगर कौंसिल संगरूर के काऊंसलर, जि़ला यूथ कांग्रेस की प्रधान, यूथ कांग्रेस की प्रांतीय जनरल सचिव और पंजाब राज्य कांग्रेस पार्टी के महिला विंग की प्रांतीय जनरल सचिव रहीं।
उनके पद संभालने के अवसर पर पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग मैंबर श्री ज्ञान चंद दीवाली, श्रीमती परमजीत कौर, कैप्टन सन्दीप संधू, आकाश बांसल, जगदीप सिंह सिद्धू, दमनजीत सिंह मोही के अलावा श्रीमती पूनम कांगड़ा के पारिवारिक सदस्यों समेत कई अन्य भी उपस्थित थे।