पंजाब सरकार द्वारा चनालों औद्योगिक फोकल प्वाइंट के लिए 10 करोड़ रुपए की पेशकश

चंडीगढ़ /मोहाली, 15 जुलाई:
पंजाब सरकार द्वारा खरड़ विधान सभा हलके में कुराली के नज़दीक स्थित चनालों औद्योगिक फोकल प्वाइंट में पानी के निकास प्रबंधों और सडक़ों की मुरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है।
इस संंबंधी जानकारी देते हुये स्थानीय सांसद मनीष तिवाड़ी ने बताया कि उन्होंने समेत सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग के नेतृत्व में उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को औद्योगिक और आवास निर्माण और शहरी विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव विन्नी महाजन के साथ मुलाकात की।
श्री तिवाड़ी ने बताया कि उन्होंने चनालों औद्योगिक प्वाइंट की ख़स्ता हालत संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि उक्त फोकल प्वाइंट में सडक़ों और पानी के निकास प्रबंधों की हालत काफ़ी दयनीय है।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पानी के निकास प्रबंधों और ख़स्ता हालत सडक़ों की मुरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपए जारी करने की पेशकश की है।
श्री तिवाड़ी ने बताया कि यह सहमति भी बनी है कि यहाँ कार्यालय के निर्माण के लिए औद्योगिक एसोसिएशन को आरक्षित कीमत पर प्लॉट अलॉट किया जायेगा।
सरकार इस फोकल प्वाइंट में काम कर रहे कर्मचारियों को ग्रुप हाऊसिंग स्कीम के अंतर्गत ज़मीन मुहैया करवाने की मांग पर भी विचार करेगी।
विभाग उन प्लॉट मालिकों को भी नोटिस जारी करेगा जिन्होंने प्लॉट की अलॉटमैंट से लेकर अब तक कोई इंडस्ट्री विकसित नहीं की।
श्री तिवाड़ी ने स्थानीय इंडस्ट्री की माँगों मानने के लिए विभाग का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इस क्षेत्र में अधिक से अधिक उद्यमों की सुरजीती और सुधार उनकी प्रमुख प्राथमिकता है क्योंकि इससे राजस्व और नौकरियों के साधन पैदा होंगे।
उन्होंने कहा कि वह मौजूदा उद्योगों की मज़बूती और इनके लिए सभी उचित सहूलतों को यकीनी बनाने के साथ-साथ ताज़ा निवेश को भी उत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह राज्य में उद्योगों की सुरजीती के लिए काफ़ी उत्सुक हैं और इस उद्देश्य के लिए वह पूरा समर्थन भी दे रहे हैं।
श्री तिवाड़ी के साथ श्री जगमोहन सिंह कंग के अलावा यूथ कांग्रेस नेता यादविन्दर कंग, योगेश सागर और औद्योगिक क्षेत्र के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।