पंजाब सरकार द्वारा किसानों को ग़ैर-मानक खेती सामग्री बेचने वालों संबंधी जानकारी देने की अपील

चंडीगढ़, 16 जुलाई:
पंजाब सरकार ने ग़ैर-मानक बीज, कीटनाशक और खादों की बिक्री रोकने के उद्देश्य से मोबाइल हेल्पलाईन नंबर 84373-12288 स्थापित किया है। इसके साथ ही सरकार ने किसानों से अपील की कि राज्य में किसी भी जगह पर ग़ैर-मानक खेती सामग्री की होने वाली बिक्री संबंधी इस सहायता नंबर पर जानकारी दी जाये जिससे इन असामाजिक तत्वों के खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
यहाँ से जारी एक पत्र में कृषि विभाग ने लोगों ख़ास कर किसान भाईचारे के सहयोग की माँग करते हुए उनको मिलवाटी खेती लागतों की सप्लाई संबंधी किसी तरह की घटना विभाग के ध्यान में लाने के लिए कहा। विभाग ने किसानों को गुमराह करने वालों के खि़लाफ़ भी सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। इसी सम्बन्ध में विभाग ने ई-मेल qccpunjab2019@gmail.com
कृषि विभाग के सचिव और ‘तंदुरुस्त मिशन’ के डायरैक्टर के.एस. पन्नू ने किसानों को खेती सामग्री की ग़ैर-कानूनी बिक्री करने वाले ग़ैर-लाइसैंसशुदा और अनाधिकृत डीलर संबंधी उपरोक्त मोबाइल नंबर या ई-मेल पर सूचित करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में सूचना देने वाले व्यक्तियों की शिनाख़्त गुप्त रखी जायेगी।