हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इंजीनियर-इन-चीफ (ईआईसी)
17 July, 2019, 9:12 pm
चंडीगढ़, 16 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इंजीनियर-इन-चीफ (ईआईसी), भवन का एक नया पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
वे समन्वय और भवनों से संबंधित कोर्ट केस के साथ-साथ भवनों से संबंधित कार्य भी देखेंगे।
मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि इंजीनियर-इन-चीफ, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ेें) विभाग के मौजूदा पद को इंजीनियर-इन-चीफ, सडक़ें के रूप में पुन: पदनामित किया जाएगा, जो सडक़ों एवं पुलों का कार्य और इन दोनों विषयों से संबंधित कोर्ट केस तथा विभाग के सभी शेष मुद्दों या कार्यों को देखेंगे।
यह भी निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री किसी भी समय इन दोनों इंजीनियर-इन-चीफ में से किसी एक को स्थापना कार्य आवंटित करने तथा उसे विभागाध्यक्ष बनाने के लिए अधिकृत होंगे।