घग्गर के 17.5 किलोमीटर के दूसरे पड़ाव के निर्माण के लिए केंद्रीय जल आयोग से मंजूरी के लिए भारत सरकार तुरंत दख़ल दे - परनीत कौर

26 July, 2019, 6:50 pm

नई दिल्ली/पटियाला, 26 जुलाई:

पटियाला लोकसभा हलके से सांसद परनीत कौर ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजिन्दर सिंह शेखावत से मुलाकात की। उन्होंने मकरोड़ साहिब से कड़ेल तक मॉडल अध्ययन की सिफ़ारिशों के मुताबिक घग्गर के 17.5 किलोमीटर के दूसरे पड़ाव (फेज़-2) के निर्माण का काम शुरू करवाने के लिए केंद्रीय जल आयोग से मंजूरी दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री के निजी दख़ल की माँग की। 

इस मौके पर श्रीमती परनीत कौर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि 15 से 17 जुलाई के दरमियान भारी बारिश पडऩे के कारण घग्गर दरिया में आए बहुत सारे पानी के कारण पटियाला और संगरूर जि़लों में 70 हज़ार एकड़ के करीब क्षेत्रफल बाढ़ों की भयानक मार के अधीन आ गया है जिस कारण पटियाला लोकसभा हलके के तकरीबन 228 गाँव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। श्रीमती परनीत कौर ने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश में शिवालिक की पहाडिय़ों में से निकलता यह घग्गर नदी पंजाब और हरियाणा से होता हुआ राजस्थान में जाकर ख़त्म हो जाता है। उन्होंने बताया कि घग्गर नदी जो पंजाब में 197 किलोमीटर क्षेत्र में बहती है जो कि बरसातों के मौसम में बाढ़ों के साथ भारी तबाही मचाती है।

श्रीमती परनीत कौर ने पंजाब के लोकसभा सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्री को दिए गए माँग पत्र में यह भी मामला उठाया कि घग्गर नदी के स्थाई हल के लिए इसको तुरंत चैनेलाईज़ किया जाये। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जल आयोग की मंजूरी से जितनी देर तक सभी घग्गर नदी के पानी को चैनेलाईज़ नहीं किया जाता उतनी देर तक घग्गर नदी के आस-पास बनाए गए बाँधों को मज़बूत किया जाये। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि घग्गर नदी के फेज़-2 के निर्माण के लिए मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भी कहा जाना चाहिए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि वह घग्गर नदी के स्थायी हल के लिए उचित कदम उठाऐंगे।

घग्गर नदी के स्थायी हल संबंधी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को मिलने वाले पंजाब के लोकसभा सदस्यों के इस प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती परनीत कौर के अलावा लुधियाना से लोकसभा मैंबर श्री रवनीत सिंह बिट्टू, श्री अमृतसर साहिब से लोकसभा मैंबर श्री गुरजीत सिंह औजला, जालंधर से लोकसभा मैंबर चौधरी संतोख सिंह और श्री फ़तेहगढ़ साहिब से लोकसभा मैंबर डा. अमर सिंह उपस्थित थे।