बुराड़ी में 11 लोगों की एक साथ मौत की गुत्थियों का खुलासा पोस्टमॉस्टर्म और पुलिस जांच रिपोर्ट से पता चलेगा

संतनगर बुरा़डी इलाके की गली नंबर 4ए में सन्नाटा पसरा हुआ है । भाटिया परिवार में एक उनका पालतू कुत्ता ही बचा हुआ है । परिवार के 11 लोग रविवार को संदिग्ध परिस्थियों में मृत पाए गए थे । उनकी हत्या की गई थी । भाटिया परिवार ने खुद मौत को गले लगाया ? इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद सामने आएगी ।
मृत लोगों के मुंह कपड़ों से ढके थे और कई सदस्यों के हाथ बंधे हुए थे । परिवार के 10 लोग फंदे से लटके पाए गए थे। जबकि बुजुर्ग महिला फर्श पर मृत पड़ी थी । भाटिया परिवार में सात महिला और चार पुरूष थे। जबकि मरने वालों में तीन नाबालिग थे । ये परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था । 20 सालों से बुराडी में रह रहा था ।
75 साल की महिला नारायण इनके दोनों बेटे भुप्पी उम्र 46 साल,ललित 42 साल दोनों की पत्नियां सविता उम्र 42 और टीना 38 भी फंदे से लटकी मिली थी ।
भुप्पी की दो युवा बेटियां और एक नाबालिग बेटा साथ ही ललित का 12 साल का बेटा भी मृत पाया गया था ।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पुलिस जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी ।