चकर गाँव की मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर ने इंडोनेशिया में प्रैज़ीडैंट कप में स्वर्ण पदक जीता





चंडीगढ़, 29 जुलाई:
पंजाब के लुधियाना जिले के गाँव चकर की सिमरनजीत कौर ने बीते दिन इंडोनेशिया के शहर लाबूआन बाजू में सम्पन्न हुए 23वें प्रैज़ीडैंट कप अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी टूर्नामैंट में स्वर्ण पदक जीता। भारत के मुक्केबाज़ी दल ने इस टूर्नामैंट में कुल सात स्वर्ण और दो रजत पदक जीते जिनमें से चार महिला मुक्केबाज़ हैं। पंजाब की सिमरनजीत कौर के अलावा ओलम्पिक पदक विजेता एम.सी. मेरीकौम,जमुनाबोरो और मोनिका ने स्वर्ण पदक जीते।
पंजाब के खेल और युवा सेवाएं एवं प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने चकर गाँव की सिमरनजीत कौर की इस शानदार उपलब्धि पर मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि चकर गाँव की लड़कियों ने मुक्केबाज़ी में देश-विदेश में नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि सिमरनजीत कौर ने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और अब उसने प्रैज़ीडैंट कप में स्वर्ण पदक जीतकर फिर से राज्य का नाम रौशन किया है। उन्होंने आशा जताई कि इस वर्ष होने वाली विश्व चैंपियनशिप और अगले वर्ष होने वाली टोकिओ ओलम्पिक खेल में भी सिमरनजीत कौर देश का नाम रौशन करेगी।
राणा सोढी ने सिमरनजीत के माँ-बाप, प्रशिक्षक और चकर की शेर-ए -पंजाब अकैडमी के सिर पर इस उपलब्धि का सेहरा बांधा।स्वर्गीय कमलजीत सिंह और राजपाल कौर की बेटी सिमरनजीत कौर पहले 64 किलोग्राम वर्ग में नुमायंदगी करती थी जबकि ओलम्पिक खेल में 60 किलोग्राम वर्ग होता है जिसके लिए उसने अपना वर्ग बदल कर 60 किलोग्राम में हिस्सा लेती है। इससे पहले उसने बैंकॉक में हुई एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था और अब सिमरनजीत ने प्रैज़ीडैंट कप के फ़ाईनल में एशियाई खेल की पदक विजेता मेज़बान इंडोनेशिया की मुक्केबाज़ हसानाह हुसवातुन को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जिता। जि़क्रयोग्य है कि चकर गाँव की ही मनदीप कौर संधू ने जूनियर विश्व चैंपियन बनकर अपने गाँव को अंतरराष्ट्रीय खेल नक्शे पर उभारा था।
------------