सहकारिता मंत्री ने 550वें प्रकाश पर्व समागम की तैयारियों का जायज़ा लिया

7 August, 2019, 5:25 pm

चंडीगढ़, 7 अगस्त: श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके  पर पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे समागमों की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने बुधवार  विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों और सिख विद्वानों के साथ यहाँ सैक्टर-35 स्थित मार्कफैड कार्यालय में मीटिंग की। मीटिंग के उपरांत उन्होंने फ़ैसला लिया कि समागम वाली जगह की तैयारियों की समीक्षा करने और गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए खोले जा रहे गलियारे के कार्य को देखने के लिए स. रंधावा द्वारा  इस समागम से जुड़े अधिकारियों की 9 अगस्त को डेरा बाबा नानक में मीटिंग बुलाई गई है।

    स. रंधावा ने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर डेरा बाबा नानक में नवंबर के पहले पखवाड़े में ‘डेरा बाबा नानक उत्सव’ करवाया जाएगा। साहित्य और कला के सुमेल वाले इस उत्सव के द्वारा यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा नानक के जीवन और उनके फलसफे से अवगत करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए गलियारा खोला जा रहा है जो कि समुची नानक नाम लेवा संगत के लिए इस शताब्दी समागम का बड़ा तोहफ़ा है जिसके लिए इस ऐतिहासिक पल को और यादगार बनाने के लिए पंजाब सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही। उन्होंने आज समूह विभागों के अधिकारियों को हिदायत की कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने के कारण डेरा बाबा नानक के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाया जाये। सडक़ों का काम और साफ़ सफ़ाई के अलावा पार्किंग स्थान बनाए जाएँ। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने और समागम में शिरकत करने में कोई दिक्कत न आए इसलिए सभी प्रबंध सुचारू ढंग से पूरे किए जाएँ। उन्होंने चल रहे कार्यों में तेज़ी लाने के आदेश देते हुए कहा कि इस सम्बन्धी वह खुद 9 अगस्त को उच्च अधिकारियों और स्थानीय  प्रशासन के साथ मीटिंग करके तैयारियों का जायज़ा लेंगे।

आज की मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव (आवास निर्माण एवं शहरी विकास) श्री विनी महाजन, प्रमुख सचिव (पर्यटन एवं संस्कृति) श्री विकास प्रताप, सचिव (लोक निर्माण विभाग) श्री हुस्न लाल, सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार श्री विकास गर्ग, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की डायरैक्टर श्रीमती अनिन्दिता मित्रा, उद्योग और वाणिज्य विभाग के डायरैक्टर श्री सी. सिबन, डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा मुहम्मद तैय्यब, मिल्कफैड  के एम.डी. श्री कमलदीप सिंह संघा, पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के एम.डी. श्री चरनदेव सिंह मान, सिख विद्वान अमरजीत सिंह गरेवाल, डॉ.मनमोहन, डा. सरबजिन्दर सिंह, डा. नीलम गरेवाल, सवरनजीत स्वी आदि उपस्थित