हरियाणा के सैनिक स्कूल कुंजपुरा ( करनाल) में कक्षा छठी और नौंवी में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं ।

चंडीगढ़, 9 अगस्त- हरियाणा के सैनिक स्कूल कुंजपुरा (करनाल) ने वर्ष 2020-2021 के लिए कक्षा छठी व कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन कक्षाओं में दाखिले हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी, 2020 (रविवार) को होगा। प्रवेश परीक्षा सैनिक स्कूल कुंजपुरा, मॉडल स्कूल रोहतक, राजकीय विद्यालय अंबाला छावनी और कश्मीरी गेट दिल्ली स्थित राजकीय विद्यालय में आयोजित की जाएगी।
सैनिक स्कूल कुंंजपुरा के प्रधानाचार्य ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन कक्षाओं में केवल लडक़ों को प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा छठी में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल 2008 तथा 31 मार्च, 2010 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल 2005 तथा 31 मार्च, 2007 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। कक्षा नौवीं में दाखिले के समय बच्चे का मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी के लिए 79 तथा कक्षा नौवीं के लिए 31 अनुमानित रिक्त स्थान हैं, जोकि कभी भी घटाए या बढ़ाए जा सकते हैं। कुल सीटों का 15 प्रतिशत व 7.5 प्रतिशत क्रमश: अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। बकाया सीटों का 25 प्रतिशत रक्षाकर्मियों (भूतपूर्व सैनिकों सहित)के बच्चों के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि 67 प्रतिशत सीटें हरियाणा व दिल्ली के बच्चों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के लिए आरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन ) भाषा और बुद्घि परीक्षण (इंटेलिजेंस) विषयों से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 150 मिनट होगी। इसी तरह नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्घि परीक्षण (इंटेलिजेंस) सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 180 मिनट होगी। पिछले सालों के प्रश्न पत्र वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
आवेदकों को 5 अगस्त 2019 से 23 सितम्बर 2019 तक स्कूल की वेबसाइट www.sskunjpura.org
उन्होंने बताया कि प्रवेश के समय लगभग एक लाख सैंतीस हजार रुपए की राशि जमा करवाई जाएगी। इसमेेंं से 3000 रुपए प्रतिभूति राशि है, जो विद्यालय छोडऩे पर वापस कर दी जाती है। केन्द्रीय तथा प्रांतीय सरकारों द्वारा छात्रों को शैक्षिक स्थिति तथा माता-पिता की वार्षिक आय के आधार पर उदारतापूर्वक छात्रवृतियां प्रदान की जाती हैं। फीस बिना किसी पूर्व सूचना के बढ़ाई जा सकती है। आवेदन तथा प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी हेतु अभिभावक टेलीफोन नंबर 0184-2384551 व 2384510, हेल्पलाइन नंबर 8510055577 व 8510044411 तथा बेवसाइट पर भी संपर्क कर सकते हैं।