जम्मू-कश्मीर में ताजा हालात की जानकारी लेने के लिए भेजा जाए एक प्रतिनिधिमंडल - राहुल गांधी

11 August, 2019, 11:44 am

नई दिल्ली - 11 अगस्त , सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनाई गई हैं । राहुल गांधी का इस्तीफ स्वीकार कर लिया गया हैं । सोनिया गांधी जब तक अंतरिम अध्यक्ष के पद पर बनी रहेगी जब तक किसी पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नही हो जाती । 

शनिवार को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति में तीन प्रस्ताव पास किये गए । इसकी जानकारी प्रैस को रणदीप सिंह सुरजेवाला और के.वेणुगोपाल ने पत्रकारों को दी । 

1 . पहले प्रस्ताव में राहुल गांधी को उम्मीद की नई किरण बताया गया हैं । प्रस्ताव में कहा गया कि राहुल गांधी ने मजबूती से पार्टी का नेतृत्व किया । पार्टी की हार को देखते हुए उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया । हालांकि उनसे गुजारिश की गई है कि वो पार्टी अपनी सलाह देते रहे । 

2. सोनिया गांधी को अंतिरम अध्यक्ष बनाया गया और वो तब तक इस पद को सुशोभित करती रहेंगी जब तक कि किसी पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नही की जाती ।

3. जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर भी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई । केन्द्र सरकार से कश्मीर मुद्दे के ताजा हालात का जायजा लेने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की मांग की गई । जिसमें विपक्षी दल के नुमाइंदे भी शामिल हो ।