केरल में बाढ़ से 67 लोगों की मौत, राहुल गांधी ने किया प्रभावित इलाके का दौरा

11 August, 2019, 8:46 pm

नई दिल्ली , 11 अगस्त । देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी हैं । केरल में 67 लोगों के मारे जाने की खबर हैं । उत्तरी केरल के कोझीकोड़ ,वायनाड़ , मलप्पुरम जैसे इलाके बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं । अकेले मलप्पुरम जिले में 19 लोग मारे गए हैं । जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार ज्यादातर मौते भस्खलन के कारण हुई हैं । 

केरल के कवलप्परा , मेघडी और वायनाड में भूस्खलन की बड़ी घटनाएं हुई हैं । केन्द्रीय बल , राज्यपुलिस और स्वयंसेवक राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं । 

कांग्रेस ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में केन्द्र सरकार से देश के विभिन्न हिस्सों में आई बाढ़ के मद्देनजर राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग की हैं ।दूसरी तरफ राहुल गांधी ने रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया ।