कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा 5 और 6 दिसंबर को होने वाले प्रगतिशील पंजाब निवेश सम्मेलन की तैयारियों का जायज़ा

चंडीगढ़, 13 अगस्त:
राज्य में और निवेश लाने के यत्न के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने निवेश पंजाब को कहा कि 5-6 दिसंबर को मोहाली में करवाए जा रहे प्रगतिशील पंजाब निवेश सम्मेलन के लिए दिग्गज उद्योगपतियों को न्योता दिया जाये ।
इस समागम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए प्रशासनिक कमेटी की उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये मुख्यमंत्री ने इस समागम की सफलता के लिए गठित की 11 कमेटियों का नेतृत्व कर रहे प्रशासकीय सचिवों की भूमिका और ड्यूटियों में तालमेल बिठाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया ।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कृषि और फूड प्रोसेसिंग, सूचना प्रौद्यौगिकी और इस पर आधारित सेवाओं, इंडस्ट्री 4.0, कपड़ा, स्टार्ट-अप, स्वास्थ्य देखभाल, जीव विज्ञान और वैलनैस और पर्यटन पर करवाए जाने वाले तकनीकी सैशनों की विस्तृत रूप -रेखा पर भी चर्चा की ।
मुख्यमंत्री ने आशा अभिव्यक्त की कि यह सम्मेलन राज्य में व्यापक औद्योगिक विकास के लिए बहुत सहायक होगा। उन्होंने निवेश पंजाब को कहा कि यह सेहतमंद मंच पंजाब को घरेलू और वैश्विक निवेशकोंं के दरमियान निवेश के लिए प्राथमिक स्थान के तौर पर उभारने के लिए इस्तेमाल किया जाये ।
मुख्यमंत्री ने इंवेस्टमैंट प्रमोशन के अतिरिक्त मुख्य सचिव को देश और विदेशों से सम्मेलन में शामिल होने वाले डेलीगेटों की राज्य के प्रमुख उद्यमियों के साथ आमने-सामने बातचीत के लिए उचित प्रबंध करने के लिए कहा जिससे विभिन्न सैक्टरों में औद्योगिक यूनिट स्थापित करने के लिए तकनीकी हिस्सेदारी के साथ-साथ प्रौद्यौगिकी के आदान प्रदान की संभावनाएं तलाशी जा सकें ।
मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुये निवेश पंजाब के अतिरिक्तमुख्य सचिव विन्नी महाजन ने बताया कि इस सम्मेलन के हिस्सेके तौर पर निवेश पंजाब की टीम ने कई रोड शो, कॉन्फ्ऱेंसों और उद्योगों के दौरे करने की योजना बनायी है जिससे निवेशकोंं, उद्योगपतियों और सिविल सोसायटी को पंजाब में बिजऩस की मज़बूती के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों और छूटों संबंधी अवगत करवाया जा सके ।
यह बताने योग्य है कि मुख्यमंत्री इस सम्मेलन से पहले 29 और 30 अगस्त को बेंगलोर में इंवैस्ट नॉर्थ समागम, 5 सितम्बर को दिल्ली में अम्बैसडर के साथ संपर्क प्रोग्राम और 3 और 4 अक्तूबर को भारतीय आर्थिक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे जिससे पंजाब निवेश सम्मेलन 2019 का आधार बांधा जा सके।
इसी दौरान निवेश पंजाब के सी.ई.ओ. रजत अग्रवाल ने संक्षिप्त पेशकारी देते हुये मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इस सम्मेलन के दौरान 10 सैशनों के अलावा सरकार और कारोबारियों के दरमियान मीटिंगें और स्थानीय उद्योग वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि उद्घाटनी संबोधन के लिए अग्रणी उद्यमियों, पेशेवरों और अन्य अहम शख्सियतों को न्योता दिया जा रहा है और इंवेस्टमैंट प्रमोशन विभाग द्वारा लगभग 3000 न्योता पत्र भेजे जाएंगे।
इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सतीश चंद्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विसवाजीत खन्ना, कर और आबकारी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.पी. सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आवास निर्माण और शहरी विकास रवनीत कौर, प्रमुख सचिव (वित्त) अनिरुद्ध तिवाड़ी, प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अनुराग अग्रवाल, प्रमुख सचिव (पी.डबल्यू.डी) हुस्न लाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह, उद्योग के डायरैक्टर सी. सिब्बन, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डायरैक्टर अनिन्दिता मित्रा और सी.आई.आई. के क्षेत्रीय डायरैक्टर अंकुर सिंह चौहान उपस्थित थे ।