पटियाला में जल संरक्षण जागरूकता मैराथन आयोजित,शिक्षा मंत्री के साथ स्कूली बच्चे भी दौड़े

14 August, 2019, 6:29 pm

पटियाला, 14 अगस्त: श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने सम्बन्धी समागमों की लड़ी के तौर पर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पटियाला में जल संरक्षण जागरूकता मैराथन करवाई गई। 

इस मैगा इवेंट में शिक्षा मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला समेत सरकरी स्कूलों के 3,000 विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया जिनमें सचिव, शिक्षा श्री कृष्ण कुमार, डी.पी.आई. श्री इन्द्रजीत सिंह और पटियाला के जिला शिक्षा अफ़सर, सेकेंडरी और एलिमेंट्री शामिल थे। 

मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पहले विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधन करते हुये शिक्षा मंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने सम्बन्धी राज्य सरकार समागमों की लड़ी का आयोजन कर रही है। इन समागमों की लड़ी के तौर पर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने 1अगस्त से 14 अगस्त तक जल संरक्षण पखवाड़े का आयोजन किया जिसके आखिऱी दिन मैराथन करवाई गई। इस पखवाड़े के दौरान राज्य के सभी मिडल, सेकेंडरी और हाई सेकेंडरी स्कूलों में जल संरक्षण सम्बन्धी लेख लिखने, पौधे लगाने, प्रश्रोत्तरी मुकाबले, वन एक्ट प्लेज़, स्लोगन राइटिंग, ग्रुप विचार-विमर्श, चार्ट बनाने और ऑबजैकटिव सवाल-जवाब मुकाबले करवाए गए। 

उन्होंने कहा कि जल संरक्षण पंजाब समेत देश के लिए गंभीर समस्या है। इस बहुमूल्य प्राकृतिक स्त्रोत को तभी बचाया जा सकता है यदि हमारे विद्यार्थी जो पर्यावरण के वारिस हैं, को इसका रक्षक बनाया जाये। विद्यार्थियों को इस बहुमूल्य स्रोत के संरक्षण के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया जायेगा। बचपन से ही विद्यार्थियों को पर्यावरण और प्राकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने की ज़रूरत है।

शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए कहा। उन्होंने इस मुद्दे को विभाग द्वारा गंभीरता से लेने के लिए श्लाघा की और इस जागरूकता पखवाड़ा को 31 अगस्त तक बढ़ाने की हिदायत की जिससे विद्यार्थियों के साथ साथ अब उनके माता-पिता को भी इस जागरूकता मुहिम में शामिल करके इसको जागरूकता माह बनाया जा सके।

यह मैराथन सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिविल लाईनज़, पटियाला से तकरीबन प्रात:काल 6.30 से शुरू की गई और शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई यह मैराथन मल्टीपर्पज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जाकर समाप्त हुई। 

इस मैराथन के विजेताओं को बधाई देते हुये शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा विभिन्न मुकाबलों के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।