दिल्ली यूनिवर्सिटी की चौथी कट अॉफ लिस्ट जारी हो गई है

दिल्ली यूनिवर्सिटी की चौथी कट अॉफ लिस्ट जारी हो गई है । ज्यादातर कॉलेजों में कई कोर्सेज के लिए जनरल कैटेगरी के लिए दाखिले बंद हो गए है । जबकि रिजर्व कैटेगरी के लिए दाखिले चल रहे है । चौथी कट ऑफ के आधार पर होने वाले रिजर्व कैटेगरी के दाखिले 6 जुलाई से 9 जुलाई तक होगे ।
इस बार कई पाठ्यक्रमों में कट ऑफ 0.25 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत तक गिरी है ।
एक नजर कई कॉलेजों की स्थिति पर
हिन्दू कॉलेज में कई पाठ्यक्रमों में दाखिलें बंद हो चुके है । इस वर्ष सामान्य श्रेणी के लिए 97.25 फीसदी मैरिट गई है , ओबीसी श्रेणी में 94 फीसदी जबकि पीडब्लूडी के लिए 88 फीसदी मैरिट गई है ।
किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिलें की प्रकिया चल रही है । मैरिट इस प्रकार से है बीए पाठ्यक्रम के दाखिले के लिए 93.75 फीसदी और बीए ऑनर्स के लिए 96.75 जबकि बीए हिन्दी ऑनर्स के लिए मैरिट 87.5 प्रतिशत रही ।
श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स में जनरल कैटेगरी के लिए दाखिले बंद हो चुके है । इस बार बीए ईकोनॉमिक्स ऑनर्स में ओबीसी के लिए 96 फीसदी और एससीएसटी के लिए 90.75 फीसदी कट ऑफ रही