कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा 21 मशहूर शख्सियतें स्टेट अवार्ड से सम्मानित
जालंधर, 15 अगस्तः
73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में शानदार योगदान देने वाली 21 मशहूर हस्तियों को राज्य पुरस्कार और नौ पुलिस अधिकारियों को उनकी विशेष सेवाओं के चलते मुख्यमंत्री पुलिस मैडल प्रदान किया।
राज्य स्तर का पुरस्कार पाने वालों में सामाजिक तौर पर काम करने वाली हस्तियाँ, कलाकार, साहित्यकार, कवि, प्रगतिशील किसान, पर्यावरण प्रेमी और सरकारी कर्मचारियों के अलावा एक कैंसर स्पैशलिस्ट भी शामिल है जिन्होंने बड़े सार्वजनिक हितों में अपने अपने क्षेत्रों में शानदार योगदान दिया।
मुख्यमंत्री ने स्टेट अवार्डीयों को सर्टिफिकेट और नकद इनाम से सम्मानित किया। इन सम्मानित शख्सियतों में जिला मोगा के गांव दुनेके के डाक्टर कुलवंत सिंह धालीवाल, पटियाला से लैफ्टिनैंट जनरल (सेवा -मुक्त) बिशन दास, ‘मुंडे अहमदगड़ दे वैलफेयर क्लब’ के प्रधान राकेश कुमार गर्ग, पठानकोट जिले के गाँव कानपुर से अमनदीप सिंह, मानसा से तरसेम चंद सेमी, जालंधर से पंडित मनु सीन, रोपड़ जिले के गाँव संधूआं से जिन्दर सिंह, पटियाला से हर्ष कुमार हर्ष, राजपुरा से अभिषेक कुमार चैहान, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से कम्प्युूटर माहिर डा. विशाल गोयल, पंजाबी लेखक गुरमीत सिंह सिंघल, लुधियाना से कैंसर सुपर स्पैशलिस्ट डा. दविन्दर सिंह संधू, जालंधर से राजेश कुमार भगत, खडूर साहिब के बाबा सेवा सिंह जी, पठानकोट से समीर शारदा, नवांशहर से ललित मोहन पाठक, अमृतसर से गुणबीर सिंह और पटियाला से वैटरनरी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह शामिल हैं।
इसी तरह अन्य स्टेट अवार्डीयों में जालंधर जिले के गाँव हरीपुर की सरपंच सीता रानी, फतेहगढ़ साहिब से हरप्रीत सिंह ढिल्लों और मोहाली के गाँव नवांगाओं से कुलदीप सिंह शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने नौ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी शानदार सेवाओं के बदले मुख्यमंत्री पुलिस मैडल से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में विजीलैंस ब्यूरो मोहाली के ज्वांयट डायरैक्टर परमजीत सिंह गोराया, जालंधर रेंज के विजीलैंस ब्यूरो के एस.एस.पी दिलजिन्दर सिंह ढिल्लों, एसिस्टैंट इंस्पेक्टर जनरल पुलिस इलैक्शन सैल हरबीर सिंह, पटियाला से सीनियर सुपरिडेंट आॅफ पुलिस इन्वेस्टिगेशन हरमीत सिंह हुन्दल, इलैक्शन सैल के डी.एस.पी अमरोज सिंह, पंजाब पुलिस अकैडमी फिल्लौर के डी.एस.पी सेवक सिंह, पुलिस थाना दाखा के प्रमुख इंस्पेक्टर जगदीश कुमार, पुलिस थाना मुल्लांपुर (मोहाली) के प्रमुख इंस्पेक्टर भगवान सिंह और जालंधर ग्रामीण में तैनात इंस्पेक्टर करनैल सिंह शामिल हैं।