गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा में फूंका चुनावी बिगुल बोले -फिर बनाएंगे सरकार

16 August, 2019, 7:26 pm

जींद- केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जींद में आस्था रैली करके विधानसभा चुनावों के अभियान की शुरूआत कर दी हैं । गृहमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब इससे पहले विधानसभा चुनावों में मैं हरियाणा आया था । तब 47 सीटें लेकर बीजेपी ने सरकार बनाई थी । अबकी बार फिर 75 सीटों के साथ सरकार बनाएंगे । 

गृहमंत्री ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू-कश्मीर के विकास में जो बाधा थी , वो हट गई हैं  । मोदी के नेतृत्व में जम्मू,कश्मीर और लद्दाख समान रूप से विकास करेंगे । अमित शाह ने कहा कि जो सरकारे पांच साल में नही कर पाती थी । वो काम मोदी सरकार ने 75 दिनों में कर दिया । 

हरियाणा में अक्टूबर या नवंबर में चुनाव होने हैं । 

देश को जल्द मिलेगा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे की लालकिले की प्राचीर से घोषणा की हैं कि जल्द ही चीफ ऑफ डिफंस स्टॉफ मिल जाएगा । कारगिल युद् के समय में गठित की गई टॉस्क फोर्स ने इसकी सिफारिश की थी । लेकिन सरकारें आई और गई । लेकिन किसी ने भी इसकी तरफ ध्यान नही दिया ।

जींद के एकलव्य स्टेडियम में इस रैली का आयोजन चौधरी बीरेंन्द्र सिंह ने किया था । इस रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके कैबिनेट सहयोगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने शिरकत की ।