पंजाब निवेश करने के लिहाज से सबसे बेहतरीन राज्य - मनप्रीत बादल वित्तमंत्री

19 August, 2019, 12:24 am

चंडीगढ़, 18 अगस्त:

पंजाब के वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल ने इस बात पर पूर्ण तौर पर विश्वास प्रकट किया है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पिछले ढाई सालों के दौरान रखी मज़बूत नींव के चलते राज्य विकास के मार्ग पर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब निवेश के लिए सबसे पसन्दीदा स्थान के तौर पर उभरेगा जिससे राज्य का भाग्य बदलेगा और इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव यहाँ के लोगों के रहन-सहन पर पड़ेगा।

वित्त मंत्री यह बात बीती देर शाम उद्योग भवन में पंजाब के साथ जुड़े उद्यमियों के एक ग्रुप के साथ विचार विमर्श करते हुए कह रहे थे और उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब परंपरागत क्षेत्रों के साथ-साथ सूचना प्रौद्यौगिकी और इसके साथ जुड़ी सेवाओं वाले क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर रहा है।

वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सही मार्ग पर चल रहा है और अच्छे कामों का लाभ उठाने के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि निवेशक समर्थकी नीतियों स्वरूप हमारी सरकार द्वारा मार्च 2017 में सत्ता संभालने के बाद से अब तक ढाई साल के दौरान राज्य में 50 हज़ार करोड़ से अधिक का निवेश हो चुका है।

उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में कारोबार को आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए इस बात पर भी आशा व्यक्त की कि इससे पंजाब में निवेश की नयी लहर आयेगी।

इससे पहले प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए औद्योगिक प्रोत्साहन की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने कहा कि पंजाब में अब उद्योगीकरण का समय आ गया है क्योंकि पंजाब की परंपरागत अर्थ व्यवस्था कृषि पहले ही अपना शिखर छू चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को आगे लेजाने के लिए यत्न किये जा रहे हैं और उद्यमी नौजवान पंजाब में परंपरागत कृषि को हाई टैक एग्रो इंडस्ट्री में बदलने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इन्वैस्ट पंजाब के सी.ई.ओ. श्री रजत अग्रवाल ने उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष संक्षिप्त पावर प्वांइट प्रस्तुति पेश करते हुए बताया कि कैसे राज्य के उद्योगों को उत्पादन से बड़े उद्योग तक लेजाया जा रहा है। उन्होंने इन्वैस्ट पंजाब की उपलब्धियों संबंधी बताते हुए उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को दी जा रही विभिन्न रियायतों बारे भी अवगत करवाया। 

इस अवसर पर उद्योग और वाणिज्य विभाग के डायरैक्टर श्री सी. सिबिन और इन्वैस्ट पंजाब की ज्वाइंट सी.ई.ओ. श्रीमती अवनीत कौर भी उपस्थित थे।

उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल में जे.पी.मौरगन प्राईवेट इक्वटी ग्रुप के क्षेत्रीय सलाहकार श्री अवनीत सिंह कोचर, ईकोलाईन के सी.ई.ओ. श्री सुरिन्दर लाली साहनी, भारत लाईट एंड पावर प्राईवेट लिमिटेड के संस्थापक और सी.ई.ओ. श्री तेजप्रीत सिंह चोपड़ा, डी.ए.यू. डब्ल्यू.ए.यू. के संस्थापक और सी.ई.ओ. श्री गुरमीत सिंह, माऊंटेन ट्रेल फूड्ज़ (चाय प्वाइंट) के संस्थापक और सी.ई.ओ. श्री अमूलीक सिंह बिजरल, थिंकस्टार के संस्थापक और सी.ई.ओ. श्री सतबीर सिंह, फोर्टिस हैल्थकेयर के पूर्व सी.ई.ओ. श्री भवदीप सिंह, अमूल के एम.डी. श्री आर.एस.सोढी, मोबीक्विक के सह संस्थापक और एम.डी. श्री बिपिन प्रीत सिंह, सोलारौन होम्ज़ प्राईवेट लिमिटेड के संस्थापक और एम.डी. श्री हरप्रीत सिंह टिब्ब, नायर ग्रुप के सह संस्थापक और एम.डी. श्री राजबिक्रम सिंह नायर, मैटियोनिक्स के एम.डी. श्री मनदीप सिंह और डायरैक्टर श्री सन्दीप सिंह और गगनदीप सिंह शामिल थे।