पंजाब सरकार ने बाढ़ रोकने की पुख्ता तैयारी की 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया

हर एक शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर 24X7 चलने वाले कंट्रोल रूम स्थापित किये जाएँगे: नवजोत सिंह सिद्धू
मानसून की दस्तक को मद्देनजऱ रखते हुए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने समूह म्यूंसीपल निगमों के कमीशनरों और विभाग के क्षेत्रीय डिप्टी डायरेक्टरों को कमर कसने के लिए कहा है। उन्होंने हिदायतें दीं हैं कि हर एक स्थानीय निकाय स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये जो कि 24 घंटे काम करेगा और इसके अलावा इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये जाएँ।
एक प्रैस बयान के द्वारा जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने कहा कि मानसून की दस्तक को मद्देनजऱ रखते हुए समूह सडक़ें और बरसाती नाले अपेक्षित मशीनरी के साथ पूर्ण तौर पर साफ़ रखे जाएँ। उन्होंने आगे हिदायतें दीं कि हर एक शहरी स्थानीयनिकाय स्तर पर तैनात अमले को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रखा जाये।
स्थानीय निकाय मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाढ़ की रोकथाम संबंधी आगामी कदम उठाने में किसी ने भी कोई कोताही की तो उसको बख्शा नहीं जायेगा।
आगे बताते हुए पंजाब के स्थानीयनिकाय विभाग के डायरैक्टर श्री करनेश शर्मा ने बताया कि बाढ़ की स्थिति संबंधी कोई भी शिकायत या सूचना टोल फ्र ी नंबर 1800 -1800 -0172 पर दजऱ् करवाई जा सकती है और यह नंबर चंडीगढ़ में पहले से ही चालू है। उन्होंने आगे बताया कि शहरी क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने संबंधी केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय से दिशा-निर्देश फील्ड दफ़्तरों को भेज दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे संबंधी फील्ड दफ़्तरों द्वारा साप्ताहिक रिपोर्ट मुख्य दफ़्तर को भेजी जाये।