पराली न जलाकर श्री गुरु नानक देव जी को सच्ची श्रद्धाँजलि दीजिए - मनप्रीत बादल

20 August, 2019, 5:34 pm

 

चंडीगढ़, 20 अगस्त:

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज पंजाब वासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए दिल से अपील की है। किसानों को धान की पराली न जलाने का न्यौता देते हुए उन्होंने कहा कि यही श्री गुरु नानक देव जी को सच्ची श्रद्धाँजलि होगी। 

वह बठिंडा में एक समागम के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ‘पवन गुरू पानी पिता माता धरत महत्त’, उन्होंने हवा को गुरू, पानी को पिता और धरती को माँ का दर्जा दिया है। परन्तु कृषि अवशेष जलाने से हवा दूषित होती है, जिसको हमारे रहबर ने गुरू का दर्जा दिया है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘जब सिख पंथ के मुखी श्री गुरु नानक देव जी ने हवा, जल और धरती को इतना ऊँचा दर्जा दिया है तो हमें भी उनकी शिक्षाओं पर चलना चाहिए और पर्यावरण को दूषित नहीं करना चाहिए। गुरू साहिब के इस संदेश को न मानकर हम उनके दिखाए मार्ग से भटक रहे हैं।’

श्री बादल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के समागमों में देश विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘पंजाब और पंजाबियत के सभ्याचार के मुताबिक, मुझे पूरी उम्मीद है कि हम उनका सिर झुकाकर, हाथ जोडक़र और अपने दिल तथा घरों के दरवाज़े खोलकर स्वागत करेंगे। हमें इस पवित्र मौके पर मेहमानों को साफ़-सुथरा पर्यावरण मुहैया कराने का भी प्रण लेना चाहिए।’

श्री बादल ने कहा,‘कृषि अवशेष और पराली न जलाने का प्रण लेकर ही हम श्री गुरु नानक देव जी को सच्ची श्रद्धाँजलि दे सकते हैं और इसमें ही ‘सरबत दा भला’ का संदेश शामिल है। इस मार्ग पर चलकर पंजाब निवासी श्री गुरु नानक देव जी के संदेश का प्रसार करने के अलावा पर्यावरण जागरूकता की नई मिसाल कायम कर सकते हैं।