पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर कांग्रेस ने देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए ।


नई दिल्ली, 20 अगस्त। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें बतौर प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान और उपलब्धियों को याद किया गया ।
अक्टूबर 1984 से दिसबंर 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ । राजीव गांधी मात्र 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए राजीव गांधी को याद किया । राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी की दूरदर्शी नीतियों से भारत के निर्माण में मदद मिली । उन्होंने कहा कि " मेरे लिए वह एक बहुत प्यार करने वाले पिता थे । जिन्होंने मुझे सिखाया कि कभी भी किसी से नफरत मत करो, माफ करो और सभी इंसानों से प्यार करो ।
राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कई सराहनीय फैसले किए जिसमें भारतीय मतदाता की उम्र 21 से घटाकर 18 साल कर दी ।
राजीव गांधी सरकार ने मजबूत पंचायती राज व्यवस्था और टेलीकॉम क्षेत्र की नींव रखी ।
1980-90 के दौर में देश का सबसे बड़ा स्कैंडल बोफोर्स तोप घोटाला सामने आया । प्रेस की स्वतंत्रता को कम करने के लिए नया मानहानि कानून लाया गया । शाहबानो प्रकरण मामला भी राजीव गांधी के समय में सामने आया था । क्या हैं शाहबानों प्रकरण मामला
एक तलाकशुदा मुसलमान महिला शाह बानो ने अपने पूर्व पति की ओर से किसी भी तरह का गुजारा भत्ता नही मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । शाहबानो ने क्रिमिनल प्रोसीजर कोड के तहत ये मामला उठाया था । सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि क्रिमिनल प्रोविजन कोड किसी भी पर्सनल लॉ से ऊपर है । सभी महिलाएं अपने पतियों से गुजारा भत्ता लेने की हकदार है . चाहे वो किसी भी धर्म से ताल्लुक रखती हो ।
415 सांसदों के बहुमत की सरकार के मुखिया के रूप में राजीव गांधी ने एक कानून लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी कर दिया था ।