पंजाब की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और सहकारिता विभाग मिलकर काम करेंगे ।
चंडीगढ़, 21 अगस्त:
‘‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और सहकारिता विभाग, पंजाब द्वारा आपसी सहयोग द्वारा मिलकर काम करना पंजाब की अर्थव्यवस्था की मज़बूती के लिए एक शुभ संकेत है।’’ इन विचारों का खुलासा सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा गुरदासपुर, नकोदर और भोगपुर चीनी मिलों में रिटेल आऊटलैट स्थापित करने के लिए लैटर ऑफ इंटैंट सौंपने के मौके पर किया।
सहकारिता मंत्री ने आगे बताया कि सहकारिता क्षेत्र दुनिया भर के मौजूदा आर्थिक ढांचे को बदलने के लिए एक महत्वपूर्ण अंग के तौर पर उभर रहा है और इस मौके पर लैटर ऑफ इंटैंट प्रदान करना राज्य की सहकारिता संस्थाओं जैसे कि मार्कफैड, मिल्कफैड, शुगरफैड की आय को बढ़ाने में अच्छा योगदान डाल सकता है। यह सभी सहकारी संस्थाएं इन आऊटलेट्स पर अपने उत्पाद बेच सकेंगी।
यह जि़क्रयोग्य है कि हाल ही में सहकारिता विभाग और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बीच सहकारी संस्थाओं में खाली पड़ी जगह पर रिटेल आऊटलैट स्थापित करने के लिए समझौता (एम.ओ.यू.) सहीबद्ध किया गया था। ऐसा समझौता देश भर में किसी राज्य के सहकारिता विभाग द्वारा पहली बार किया गया है। इसके अंतर्गत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन इन आऊटलैटों के निर्माण के लिए ढांचा तैयार करेगी। मोरिंडा चीनी मिल सम्बन्धी लैटर ऑफ इंटैंट पहले ही जारी कर दिया गया है।
इस मीटिंग में अन्यों के अलावा विधायक (फऱीदकोट) स. कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों, विधायक (जालंधर कैंट) स. परगट सिंह, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर श्री अमरेंदर सिंह और डिप्टी जनरल मैनेजर श्री तहसीन रिआज़, कॉर्पोरेटिव सोसाइटियों के रजिस्ट्रार श्री विकास गर्ग, मार्कफैड के मैनिजिंग डायरैक्टर श्री वरुन रूजम, शूगरफैड के एम.डी. श्री दविन्दर सिंह, शूगरफैड के डिप्टी चीफ़ इंजीनियर श्री कमलजीत सिंह मौजूद थे।