कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा रोपड़, जालंधर और कपूरथला जि़लों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए चार मंत्री तैनात
.jpg)
चंडीगढ़, 24 अगस्त:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बाढ़ प्रभावित जिले रोपड़, जालंधर और कपूरथला में राहत कार्यों की निगरानी के लिए चार मंत्रियों को तैनात किया है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में बिजली की आपूर्ति जल्द बहाल करने के आदेश दिए ।
तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को रोपड़ जिले में राहत कार्यों की निगरानी का काम सौंपा गया है जबकि राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ और खाद्य एवं सिविल स्पलाई मंत्री भारत भूषण आशु को जालंधर और कपूरथला जि़लों में राहत कार्यों की निगरानी करने की हिदायत की गई है।
मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों का जायज़ा लिया और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा और पावरकॉम के चेयरमैन को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने और बिजली स्पलाई बहाल करने के लिए तुरंत कदम उठाने के लिए कहा।
इसी दौरान डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने बताया कि बाढ़ पीडितों की मदद के लिए पंजाब कैडर के आई.पी.एस. अधिकारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष के लिए देने का फ़ैसला किया है।
इससे पहले डिप्टी कमिश्नर कपूरथला ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि जिले में बाढ़ प्रभावित 82 गाँवों में से 20 गाँवों में पानी भरा हुआ है। इन गाँवों में से हरेक गाँव के लिए ज़रूरी दवाओं सहित एम.बी.बी.एस. डॉक्टर और सम्बन्धित स्टाफ पर अधारित समर्पित टीम को तैनात किया जा चुका है। इसके अलावा पशूओं के स्वस्थ्य सुरक्षा के लिए स्टाफ सहित एक वैटरनरी डॉक्टर के अलावा एक फूड इंस्पेक्टर, तीन दिनों के लिए सूखे राशन के अलावा एक पुलिस कांस्टेबल को हरेक गाँव के लिए तैनात किया गया है।
लोगों को अपेक्षित डॉक्टरी सहायता मुहैया कराने के अलावा पशूओं की देखभाल के अंतर्गत प्रति पशु रोज़मर्रा की 2 किलो $फीड बांटी गई। मुख्यमंत्री को जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जल स्रोत विभाग के ड्रेनेज विंग को फिल्लौर सब -डिवीजऩ अधीन पड़ते गाँव मियोवाल में पड़े 350 फुट चौड़ी दरार को कल तक भरने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस दरार को भरने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेत की बोरियाँ भरने के लिए वॉलंटियरों और मनरेगा वर्करों की सहायता ली जा रही है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह को रोपड़ के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य ज़ोरों पर चल रहे हैं और पानी का स्तर धीरे धीरे कम हो रहा है।
इस दौरान आज पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह द्वारा रोपड़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया और उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर, रोपड़ को बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को मैडीकल सहायता मुहैया कराने के अलावा पशूओं के लिए चारे और $फीड की स्पलाई यकीनी बनाने का भी निर्देश दिया।