तरन तारन पुलिस ने अकाली-भाजपा सरकार के समय के पूर्व अटारी मार्केट कमेटी के चेयरमैन सहित 2 कैटेगरी ‘ए’ नशा तस्कर गिरफ्तार किए ।

25 August, 2019, 11:56 am

चंडीगढ़, 25 अगस्त: Tarn Taran police  तरतारन तारन पुलिस ने शनिवार को दो कैटेगरी ‘ए’ नशा तस्करों सहित मार्केट कमेटी, अटारी के पूर्व चेयरमैन को गिरफ़्तार किया है। इस गिरफ़्तारी से अकाली-भाजपा सरकार के दौरान नशा अपराधियों और राजनैतिक रसूखदारों की आपसी सांठगांठ का खुलासा हुआ है।

एसएसपी तरन तारन ध्रुव दाहिया SSP Tarn Taran Dhruv Dahiya ने बताया कि जसबीर सिंह साल 2007 -2012 तक मार्केट कमेटी का चेयरमैन था और पूर्व मंत्री और अटारी से  SAD MLA Attari Gulzar Singh Ranike         अकाली विधायक गुलजार सिंह रणीके का नज़दीकी था। उन्होंने बताया कि दोषी के विरुद्ध कुल 9 केस पहले ही लम्बित हैं। एफआईआर नम्बर. 47 /2015, धारा 21 /22 /27 /61 /85 एनडीपीएस एक्ट, 25 /54 /59 आमर््ज़ एक्ट, 3/34 /20 आई पी एक्ट में उसकी गिरफ़्तारी अपेक्षित थी।

एस.एस.पी ने बताया कि जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र चानण सिंह, निवासी चीमा कलां, थाना सराय अमानत ख़ां को स्थानीय एसएचओ ने गिरफ़्तार किया। दोषी 1 किलो हेरोइन केस में एफआईआर नम्बर. 82 /2013, थाना अमानत ख़ां के लिए भी अपेक्षित था और यह मुकदमा अभी भी चल रहा है।

जसबीर सिंह का एक पुत्र अमरबीर सिंह 300 ग्राम हेरोइन बरामद होने के कारण एनडीपीएस अधीन फिऱोज़पुर जेल में बंद था। अमरबीर सिंह एनडीपीएस एक्ट और आमर््ज़ एक्ट के पाँच और मामलों सहित 1 किलो हेरोइन की बरामदगी के लिए दोषी था। वह अब एफआईआर नम्बर. 155 /2015, थाना सदर फिऱोज़पुर,एनडीपीएस और आमर््ज़ एक्ट की धारा अधीन 10 साल की कैद काट रहा है।

जसबीर का दूसरा पुत्र गुरविन्दर सिंह जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और स्मगलिंग के आरोप अधीन 2 एफआईआर दर्ज हैं, बीते दिन पुलिस की छापेमारी के बाद फऱार हो गया था और इसको बहुत जल्द गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।

एसएसपी ने बताया कि जसबीर की गिरफ़्तारी से सराय अमानत ख़ां और चभाल क्षेत्र की सप्लाई चेन को तोडऩे में सहायता मिलेगी।

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए श्री दहिया ने बताया कि दोषी के पास कुल 13 एकड़ की कृषि योग्य ज़मीन है जोकि बहुत जल्द ज़ब्त कर ली जायेगी। इस सम्बन्ध में दिल्ली की समर्थ अथॉरिटी को केस पहले ही भेजा जा चुका है जिससे एनडीपीएस एक्ट अधीन प्रॉपर्टी ज़ब्त की जा सके।

जसबीर का साथी गुरप्रीत सिंह पुत्र कारज सिंह, निवासी दस्सूवाल, थाना सदर पट्टी को भी एनडीपीएस एक्ट के अधीन गिरफ़्तार किया गया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए श्री दाहिया ने बताया कि जगराओं के थाना सिधवा बेट में जसबीर सिंह के पास से 6 किलो हेरोइन, एक ट्रैक्टर, 1 मोटर साइकिल बरामद किये गए।

एसएसपी के मुताबिक गुरप्रीत सिंह पर एनडीपीएस एक्ट अधीन तरन तारन अमृतसर और फिऱोज़पुर में 5 केस दर्ज हैं। जिसमें एफआईआर नम्बर. 135 /2007, थाना सुन्तानविंड 3 किलो हेरोइन की बरामदगी के साथ, एफआईआर नम्बर. 419 /2008, थाना सदर अमृतसर 200 नशीले पाऊडर के साथ, एफआईआर नम्बर. 45 /2012, थाना चबाल 100 ग्राम हेरोइन की बरामदगी सहित, एफआईआर नम्बर. 36 /2015, थाना वलटोहा 270 ग्राम नशीले पाऊडर सहित और एफआईआर नम्बर. 226 /2013, थाना फिऱोज़पुर सीटी शामिल हैं।

एसएसपी ने बताया कि उक्त तस्करों के सप्लाई नैटवर्क को और जांचने के लिए दोनों तस्करों की जांच के दौरान कॉल डिटेल रिकार्ड जांचे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोषियों से हुई बरामदगियों के आधार पर उक्त दोषियों के विरुद्ध धारा 27 ए एनडीपीएस एक्ट अधीन कार्यवाही भी की जायेगी।