पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली की अंत्येष्टि ढाई बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगी

25 August, 2019, 12:48 pm
 

नई दिल्ली , 25 अगस्त ।   बीजेपी के संकटमोचक के रूप में जाने वाले अरूण जेटली का पार्थिक शरीर बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया हैं । अरूण जेटली की अंत्येष्टि पार्टी मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित यमुना नदी के किनारे निगम बोध पर किया जाएगा । पार्टी मुख्यालय में लोग अपने नेता के अंतिम दर्शन कर रहे हैं ।

पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया था । एम्स की प्रवक्ता आरती विज ने एक प्रैस रिलीज जारी करके बताया कि अरूण जेटली ने 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली । अरूण जेटली का रविवार दोपहर बाद निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा । उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में दर्शन के लिए रखा जाएगा । अरूण जेटली का नौ अगस्त से  इलाज चल रहा था । पिछले साल ही अरूण जेटली का गुर्दो का प्रत्यारोपण हुआ था । 

खराब स्वास्थ्य की वजह से अरूण जेटली ने 2019 का चुनाव नही लड़ा था । उन्होंने खुद की घोषणा कर दी थी कि वो नरेन्द्र मोदी की टीम का सदस्य नही बनेंगे । 

वकालत से राजनीति में आए जेटली बीजेपी के दिग्गज नेता थे । वह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए के अध्यक्ष रहे और अभी राज्यसभा के सदस्य थे । 

2014 में अमृतसर से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में रखा । वित्त और रक्षा मंत्रालयों की अहम जिम्मेदारी दी । वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान जीएसटी और नोटबंदी जैसे अहम फैसले किये । 

बोफोर्स तोप सौंदो की जांच में अहम भूमिका 

अरूण जेटली  37 साल की उम्र में ही भारत का अतिरिक्त सोलिस्टर जनरल बन गए थे । 1989 में वीपी सिंह की सरकार में उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाली थी । जनवरी 1990 से जेटली इनफोर्समेंट डायरेक्टर और सीबीआई के अधिकारियों के साथ बोफोर्स की जांच के लिए कई बार विदेश गए । 

कांग्रेस नेता के परिवार में शादी 

अरूण जेटली की शादी संगीता डोगरा से हुई जो कांग्रेस के बड़े नेता गिरधारी लाल डोगरा की बेटी हैं । श्री डोगरा दो बार जम्मू से सांसद और जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री रह चुके है । 

आपातकाल में जेल गए 

अरूण जेटली ने आपातकाल का विरोध किया और उसके खिलाफ आंदोलन चलाया इसके कारण उन्हें जेल में डाला गया । इसी दौरान अटलबिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आड़वाणी के संपर्क में आए । अरूण जेटली ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट जेवियर्स और मशहूर कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में की ।अरूण जेटली ने अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् में भी अपना नेतृत्व दिया ।