राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली से फिट इंडिया मूवमेंट के शुभारंभ कार्यक्रम संबंधी सभी तैयारियां पूरी

26 August, 2019, 4:53 pm

चंडीगढ़, 26 अगस्त- हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा ने 29 अगस्त, 2019 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली से फिट इंडिया मूवमेंट के शुभारंभ कार्यक्रम संबंधी मंडलायुक्तों, जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।  
        उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से देशभर में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा फिटनेस शपथ भी दिलवाई जाएगी। इसके लिए मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी जिला एवं उपमंडल मुख्यालयों, तहसील, बीडीपीओ कार्यालयों, पार्कों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों और ग्राम पंचायतों में सीधे प्रसारण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से पहले या बाद में जनभागीदारी को बढ़ाने के लिए खेलों, योगा या मैराथन का आयोजन भी किया जाए। 
           उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों और युवाओं को इस कार्यक्रम के साथ जोडऩे के लिए सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटैक्रिक कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण और खेलों का आयोजन किया जाए। इसके अलावा, कार्यक्रम का आयोजन वेलनैस सेंटरों, औषधालयों, निजी एवं सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ पुलिस लाईन एवं पुलिस स्टेशनों पर भी किया जाए। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेेट के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्रों के युवाओं को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए।  उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।  मुख्य सचिव ने 29 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। 
         बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में लगभग 5 हजार युवा पुलिस प्रशिक्षण ले रहे हैं, उन युवाओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा और इन पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में फिटनेस खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, पुलिसलाईन में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और वहां रहने वाले पुलिस परिवारों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। 
        वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान 30 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के 10 आयुष स्वास्थ्य एवं वेलनैस सेंटरों के उदघाटन संबंधी तैयारियों की समीक्षा भी की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश के 10 जिलों नामत: अंबाला, फरीदाबाद, करनाल, सोनीपत, गुरुग्राम, कैथल, मेवात, पंचकूला, हिसार और जींद में आयुष स्वास्थ्य एवं वेलनैस सेंटरों का उदघाटन प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर किया जाएगा। 30 अगस्त, 2019 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला में आयोजित किया जाएगा। 
        बैठक में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधु, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री महावीर सिंह, उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री अंकुर गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण, श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री विनीत गर्ग, सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो, आयुष विभाग के निदेशक श्री साकेत कुमार, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक श्री भुपिन्दर सिंह सहित अन्य वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।