गुलमोहर और अमलतास के फूलों से लदे वृक्षों के साथ महकेगी पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी

चंडीगढ़, 26 अगस्त:
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर समागमों की श्रृंखला के हिस्से के तौर पर पंजाब सरकार ने अब पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी और इसके आस-पास फूलों के वृक्ष और फूल लगाने की विशाल मुहिम चलाई है। नवंबर महीने पहली पातशाही के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर करवाए जाने वाले बड़े समागम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए फूलों से लदा यह ऐतिहासिक नगर सुंदर नज़ारा पेश करेगा। पंजाब सरकार के प्रवक्ता द्वारा आज यहाँ दी गई जानकारी के अनुसार यह प्रोजैक्ट बाग़बानी विभाग को सौंपा गया है और इस विभाग के डायरैक्टर को सभी पौधे लगाने की मुहिम की निगरानी करने के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है। गुलमोहर और अमलतास के 550 वृक्ष लगाने के इस महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट के अंतर्गत ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब और पवित्र वेईं नदी के किनारे लगभग 300 पौधे पहले ही लगाए जा चुके हैं और पवित्र शहर और ‘पिंड बाबे नानक दा’ को जाने वाली सडक़ों के दोनों तरफ फूलों की क्यारियां बनाईं जाएंगी।
कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर डी.पी.एस. खरबन्दा ने बताया कि 1100 मनरेगा मज़दूर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के सामने पवित्र वेईं नदी के किनारे चार लाख फूलदार पौधे लगाए जाने के मौके पर शामिल हुए। इसके अलावा चार एकड़ में गाँव बस्सोवाल के बाहरी हिस्से में बनाए जा रहे वी.वी.आई.पी. हैलीपैड के आस-पास सेलोशिया, क्स्टिाटा, फ्ऱैंच मैरीगोलड लेमन, फ्ऱैंच मैरीगोलड ओरेंज, सेलोसिया पलूमोसा, गोमफ्रेना पर्पल और कौसमस बिपिनेटस जैसी विभिन्न किस्मों के फूल लगाए जाएंगे। इस पवित्र मौके की याद में ऊँचे मिट्टी के प्लेटफार्म पर मैरीगोलड फूलों के साथ 550 लिखने का भी फ़ैसला लिया गया है।
इस अहम काम को पूरा करने के लिए एक प्रसिद्ध फूल वैज्ञानिक अवतार सिंह ढींढसा और एडवोकेट हरप्रीत संधू के साथ मिलकर बाग़बानी, लोक निर्माण और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभागों के साथ तालमेल करके इस योजना को मुकम्मल करने का संकल्प लिया है। यह फूल अक्तूबर के अन्तिम हफ़्ते में खिलेंगे और जनवरी तक खिले रहेंगे। फूलों की इन विभिन्न किस्मों की पनीरी के लिए सुल्तानपुर लोधी में डेढ़ से दो एकड़ क्षेत्रफल में नर्सरी बनाई गई है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर राज्य के हर गाँव में 550 पौधे लगाने की विशेष मुहिम शुरु की जा रही है। यह काम वन विभाग को तय समय के अंदर मुकम्मल करने के लिए सौंपा गया।