1 सितंबर से योगेंद्र यादव चलाएंगे "जन सरोकार अभियान"

हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक नए विकल्प के रूप में उभरी स्वराज इंडिया ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित प्रेस क्लब में अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी की दूसरी सूची में 8 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इनमें ज्यादातर प्रत्याशी ऐसे हैं जो सार्वजनिक जीवन में जनहित के लिए योगदान देते रहे हैं और ज़मीनी संघर्ष के लिए जाने जाते हैं।
प्रत्याशियों में पंचकूला सीट से मधु आनंद को टिकट दिया गया है जिन्होंने बहुचर्चित रुचिका यौन शोषण मामले में डीजीपी एसपीएस राठौड़ के खिलाफ लंबी न्याय की लड़ाई लड़ी। साथ ही युवा सामाजिक कार्यकर्ता तेजपाल को भी टिकट मिला है जिन्होंने नारनौल क्षेत्र में अवैध स्टोन क्रेशरों के खिलाफ ज़मीनी संघर्ष करके इन्हें बंद करवाया।
पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोदारा ने बताया कि इस घोषणा के साथ ही स्वराज इंडिया ने कुल 18 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। युवा एवं महिला भागीदारी के अपने वादों पर अब तक खरा उतरते हुए हमने 18 में से 5 महिलाएं और 7 युवाओं को टिकट दिया है।
स्वराज इंडिया ने पिछले कई दिनों से जनता के सरोकार से जुड़े मुद्दों पर मनोहर लाल खट्टर सरकार से सीधे सवाल पूछे हैं। लेकिन जनआशीर्वाद यात्रा के नाम पर हरियाणा भ्रमण कर रहे मुख्यमंत्री खट्टर इन मुद्दों पर सीधा जवाब देने की बजाए मनोहर कहानियां सुनाने में मशगूल हैं। बेरोज़गारी और महिला सुरक्षा पर सरकार के कामकाज के तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए स्वराज इंडिया ने खट्टर सरकार को चेताया कि वो हरियाणा की जनता को अपने प्रचारतंत्र से गुमराह न करें।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार प्रदेश को बेरोज़गारी की गर्त में धकेलने के लिए ज़िम्मेदार है। अनेक सरकारी और गैर सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने प्रदेश में बेरोज़गारी की भयावह तस्वीर प्रस्तुत की। प्रदेश भर में डी ग्रुप की नौकरियों का ढिंढोरा पीटने वाली बीजेपी सरकार इस बड़े हक़ीक़त पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है कि हरियाणा प्रदेश में बेरोज़गारी की दर देशभर के बड़े राज्यों में सबसे अधिक है।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी सीएमआईई द्वारा जनवरी 2019 से अप्रैल 2019 में बेरोज़गारी की स्थिति पर जारी रपट (https://unemploymentinindia.