जानिए , मोहाली शहर को कैसे हरा-भरा बनाएगा धार्मिक स्थल पूजा सामग्री वाहन !

मोहाली -26 अगस्त। पर्यावरण को बचाने के लिए मोहाली में एक नया तरीका खोज निकाला हैं ।श्री गणेश महोत्सव कमेटी मोहाली की ओर से ऐसा वाहन तैयार किया गया है जो कि शहर के सभी धार्मिक स्थलो पर जाकर पूजा सामग्री जिसमें फूल, पत्ते, को इक्ट्ठा करेगा और बाद में उस सारी पूजा सामग्री को मैनेज कर उसकी खाद बनाई जाएगी। पूजा सामग्री से तैयार होने वाली खाद कमेटी की ओर से मुफ्त में लोगों को तथा मंदिर कमेटियों को दी जाएगी ताकि वो अपने गार्ड्न में इस खाद का इस्तेमाल करके पर्यावरन को बचाने में अपना सहयोग डाल सकें। इससे जहां लोग पूजा सामग्री को इधर-उधर या पानी में नहीं फेंक सकेंगे और साथ ही पूजा सामग्री का अपमान भी नहीं होगा। बल्कि इस पूजा सामग्री को मैनेज करने से पर्यावरन को बचाने में भी मदद मिलेगी।
पूजा सामग्री को मैनेज कर केंचुआ खाद बनाई जाएगी
श्री गणेश महोत्सव कमेटी के चेयरमेन रोमेश दत्त का कहना हैं कि शहर के धार्मिक स्थलों से एकत्र की गई पूजा सामग्री को मैनेज कर श्रृद्धा के अनुसार केंचुआ खाद बनाने के लिए मैनेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद के पिट बनाने के लिए नगर निगम मोहाली के वेस्ट मैनेजमेंट टीम का सहयोग भी लिया जाएगा। ताकि स्पेशल केंचुओं से लैस पिट बना कर उसमें यह सामग्री डाली जाए। इतना ही नहीं उन्होंनेे बताया कि जो खाद तैयार होगी उसे मुफ्त में लोगों को या मंदिर कमेटियों काे अपने यहां के गार्डन में डालने के लिए दिया जाएगा।