मुन्ना बजरंगी की हत्या की न्यायिक जांच बागपत जेलर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई समेत तीन कर्मचारी निलंबित किए गए ।
9 July, 2018, 5:14 pm

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बंजरगी की बागपत जेल में हुई हत्या की न्यायिक जांच के आदेश दिए है । बागपत के जिलाधिकारी इसकी जांच करेगे । मुख्यमंत्री ने बागपत के जेलर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और तीन अन्य कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नही जाएगा ।
आपको बता दे कि सुबह छह बजे बागपत जेल में एक कैदी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी । मुन्ना बंजरगी को रविवार की रात को झासी से बागपत लाया गया था । मुन्ना बजरंगी को बसपा नेता एवं पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत अदालत में पेश होना था ।
उत्तरप्रदेश पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में सुनील राठी गिरोह का नाम सामने आया है ।