श्री गुरू नानक देव जी के चरण स्पर्श प्राप्त 28 अन्य गाँवों की छवि बदलेगी पंजाब सरकार

28 August, 2019, 10:00 pm

 

चंडीगढ़, 28 अगस्त:

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में गुरू साहिब जी के चरण स्पर्श प्राप्त 28 गाँवों के विकास के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हिदायतों पर ग्रामीण विकास फंड में से 14 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं।चरण स्पर्श प्राप्त 63 गाँवों के बुनियादी ढांचें के विकास पर 59.50 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिस में से 35 गाँवों के लिए 17.50 करोड़ रुपए पहले ही जारी किये जा चुके हैं। इन गाँवों का विकास मनरेगा के सहयोग से किया जायेगा।

श्री गुरु नानक देव जी की चरण स्पर्श प्राप्त 28 गाँवों के विकास के लिए डिप्टी कमीश्नरों को प्रति गाँव 50 लाख रुपए के हिसाब से फंड मिलेंगे। इनमें से अमृतसर जिले में स्थित छ: ऐसे गाँव धर्मकोट, सौराईआं, राम तीर्थ, कत्थूनंगल, अड्डा कत्थूनंगल और कत्थूनंगल खुर्द के विकास के लिए 50 लाख रुपए के हिसाब से तीन करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। 

 इसी तरह बठिंडा में कच्ची भुच्चो के लिए 50 लाख रुपए, गुरदासपुर जिले में कीड़ी अफग़ाना और कथियाला के लिए एक करोड़ रुपए, लुधियाना जिले में ढांडरा, सोढीवाल और अगवाड़ लोपो के लिए 1.50 करोड़ रुपए, मोगा जिले में गाँव फतेहगढ़ कोरोटाना के लिए 50 लाख रुपए, संगरूर जिले में गाँव मसतूआना, टल घनौर, खुराना, भलवान, भद्दलवढ, ढडोगल, खेड़ी जट्टां और भसौड़ के लिए 4 करोड़ रुपए जारी किये गए। तरनतारन जिले के गाँव जलालाबाद, कोरेवधान और दयालपुर के लिए 1.50 करोड़ रुपए और होशियारपुर जिले के गाँव फतेहपुर कोठी, कोठी, कांगड़ और सारंगवाल के लिए दो करोड़ रुपए जारी किये गए। 

 इन गाँवों को इस शर्त पर फंड जारी किये गए हैं कि इससे सिफऱ् महत्वपूर्ण कार्य शुरू करके मुकम्मल किये जाने चाहिए।