भरवाई -बीकानेर नहर की दरार भरने का काम पूरा,बड़ा खतरा टला

चंडीगढ़, 30 अगस्त:
जि़ला प्रशासन फिऱोज़पुर द्वारा बड़े नुकसान से बचाव करते हुये समय पर की जाने वाली कार्यवाही के साथ भरवाई -बीकानेर नहर की दरार भरने का काम मुकम्मल कर दिया गया, यह जानकारी पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने दी।
इस सम्बन्धी विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि गुरूवार प्रात:काल गाँव लूथर नज़दीक भरवाई-बीकानेर नहर में 20 फुट चौड़ी दरार पडऩे की सूचना मिली थी। फिऱोज़पुर के डिप्टी कमिश्नर और सीनियर सुपरीटेंडेंट पुलिस मौके पर पहुँच गए। दरार भरने का काम प्रात:काल साढ़े सात बजे शुरू किया गया और कुछ ही घंटों में सफलतापूर्वक पूरा कर दिया गया।
युद्ध स्तर पर दरार भरने का काम मुकम्मल करने के लिए जल स्रोत विभाग के कर्मचारियों ने बीकानेर नहर के पानी का बहाव पूर्वी नहर की तरफ मोड़ दिया। इससे पानी के दबाव को घटा कर दरार भरने का काम आसान हो गया। इस काम में स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन का साथ दिया।
हालांकि पानी आसपास के खेतों में दाखि़ल हो गया परन्तु बड़ा नुकसान होने से टल गया क्यूंकि पानी को गाँव के घरों में दाखि़ल होने से रोक लिया गया ।
प्रवक्ता ने लोगों को फसलों के हुए नुकसान का जल्द मुआवज़ा देने का भरोसा दिया और बताया कि डिप्टी कमिश्नर को फसलों के नुकसान की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं ।