पंजाब में निवेश के लिए अनुकूल माहौल - मनप्रीत बादल
पंजाब में निवेशकों और उद्योग के अनुकूल माहौल है, और इसलिए सरकार उद्योग को सब्सिडियाँ और छुट दे रही है ं। वित्त मंत्री मनप्रीप सिंह बादल ने ये बाते बेंगलुरू में सीआईआई द्वारा करवाए गए 8वें इनवैस्ट नॉर्थ सम्मेलन में कही । पंजाब में औद्योगिक माहौल संबंधी बात करते हुए वित्त मंत्री ने देश की आज़ादी में पंजाब का बड़ा योगदान था। उन्होंने कहा कि पंजाब विरसे और सभ्यता का पालना कर रहा है और इसने देश के अन्न भंडार में बड़ा योगदान डाला है। देश की अंदरूनी और बाहरी रक्षा किये जाने के कारण ही पंजाब को देश की ‘खडग़ भुजा’ का खि़ताब मिला है।
लेकिन बदकिस्मती से पंजाब को आतंकवाद और हिंसा के काले दौर में से गुजऱना पड़ा, जिस कारण इसकी आर्थिक रफ़्तार और खुशहाली रुक गई। श्री बादल ने कहा कि पंजाब निवासियों ने अपने जुझारू जज़्बे से राज्य को फिर विकास की पटरी पर लाया है। उन्होंने कहा कि शायद पंजाब देश का अकेला राज्य है जो इतनी उथल-पुथल के बाद फिर अपने पैरों पर खड़ा हुआ है।
श्री बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में मार्च 2017 में कांग्रेस पार्टी की सरकार के सत्ता में आते ही राज्य की वित्तीय हालत मज़बूत करने और सर्वपक्षीय विकास के लिए कई कदम उठाए गए। मौजूदा सरकार के निवेश समर्थकी प्रयत्नों द्वारा उद्योग पंजाब की तरफ रूख कर रहे हैं, जो कि पिछली सरकार के समय यहाँ से कूच कर रहे थे। निवेश समर्थकी माहौल और नीतियों के कारण उद्यमियों में राज्य में निवेश के लिए उत्साह बढ़ा है और राज्य के औद्योगिक विकास की नई सार्थक लहर आई है। इसी का नतीजा है कि मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य में 50 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक निवेश हुआ है।
उन्होंने कहा कि पंजाब देश में तेज़ी से निवेश के लिए सबसे पसन्दीदा स्थान के तौर पर उभर रहा है और जापान, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, स्पेन और सिंगापुर आदि मुल्कों से आए विदेशी प्रतिनिधिमंडलों द्वारा भी राज्य में निवेश की इच्छा ज़ाहिर की गई है।
औद्योगिक विकास के लिए उठाए गए कदमों का जि़क्र करते हुए श्री बादल ने कहा कि ‘इनवैस्ट पंजाब- बिजऩेस फस्ट पोर्टल’ सफलतापूर्वक लांच किया गया है, जहाँ 16 विभागों/एजेंसियों से सम्बन्धित 46 तरह की रेगुलेटरी मंजूरी सम्बन्धी सेवाएं मुहैया करवाने के अलावा लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को रियायतें भी दी जा रही हैं।
पंजाब में निवेश करने के लिए प्रसिद्ध उद्योगपतियों को न्योता देते हुए वित्त मंत्री ने भरोसा दिया कि राज्य में उद्योग लगाने के लिए उनको पूरा सहयोग और समर्थन दिया जायेगा क्योंकि पंजाब व्यापार की बड़ी संभावनाओं वाला इलाका है।
इस मौके पर अपने भाषण में पी.डब्ल्यू.डी. और शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने कहा कि मोहाली देश में हैदराबाद और बेंगलूरू के बाद एक बड़ी औद्योगिक हब के तौर पर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बढिय़ा सडक़ें और हवाई संपर्क के अलावा व्यापार के लिए उपयुक्त माहौल है। यहाँ उद्योग और कामगार के बढिय़ा सम्बन्ध हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि यह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की गतिशील और फ़ैसलाकुन्न लीडरशिप के अधीन विकास के केंद्र के तौर पर उभर रहा है।