शाहकोट और फिल्लौर के 82 बाढ़ प्रभावित गांवों में विशेष गिरदावरी शुरू

31 August, 2019, 9:02 pm

चंडीगढ़, 31 अगस्त:

पंजाब में आई बाढ़ का पानी धीरे-धीरे घटना शुरू हो गया हैं । प्रभावित गांवों में बाढ़ों के पानी के साथ हुए नुकसान की किसानों को भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी शुुरू की गई है। यह जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि फिल्लौर सब-डिविजऩ में राजस्व अधिकारियों की टीमों ने पहले ही विशेष सर्वेक्षण शुरू कर दिया था,

परन्तु जैसे ही शाहकोट सब-डिविजऩ में भी पानी घटा उपमंडल मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों ने आज गांव कंग खुर्द, कोठा, महराजवाला, यूसफ़पुर दारेवाल, मुंडी चोहलियां, गट्टा मंडी कासू, यूसफपुर ऐलेवाल और अन्य गाँवों में विशेष सर्वेक्षण शुरू किया गया गया है।

इसी तरह फिल्लौर सब-डिविजऩ में सैलकियाना, चोला बाजढ़, माओ, मियोंवाल लसाड़ा, तलवन, बुर्ज हसन, बुर्ज केला, सधारा,कडिआना, पवारी और अन्य गाँवों सर्वेक्षण किया जा रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार जालंधर जिले में बाढ़ों के कारण 82 गाँवों में फसलें तबाह हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इसमें से 52 गाँव शाहकोट सब-डिविजऩ और 30 गाँव फिल्लौर सब डिविजऩ के पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को इस सम्बन्धी रिपोर्ट तैयार करके जल्द से जल्द सौंपने के लिए कहा गया है जिससे जितनी जल्दी हो सके किसानों को राहत दी जा सके।