कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा राज्य के घनी आबादी वाले इलाकों में पटाखे बनाने वाली ग़ैर-कानूनी ईकाइयों के खि़लाफ़ कार्यवाही के आदेश

6 September, 2019, 10:36 pm

बटाला, 6 सितम्बर:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य में घनी आबादी वाले इलाकों में ग़ैर -कानूनी तौर पर चल रहे पटाखे बनाने वाली सभी ईकाइयों के खि़लाफ़ तुरंत कार्यवाही करने के हुक्म दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डी.जी.पी. को ऐसे ग़ैर -कानूनी यूनिट बंद करवाने के लिए तत्काल कदम उठाने की हिदायत की और भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना न घटने को यकीनी बनाने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा।

बुधवार को हुए भयानक धमाके वाली जगह का दौरा करने और इलाज अधीन कुछ ज़ख्मियों का हाल -चाल पूछने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आबादी वाले इलाकों में ऐसे यूनिट चलाने की हरगिज़ इजाज़त नहीं देगी क्योंकि इससे वहां रहते लोगों के जान -माल को ख़तरा होता है। इस धमाके में 23 व्यक्ति मारे गए जबकि 20 व्यक्ति ज़ख्मी हुए हैं।

मुख्यमंत्री पटाखा फैक्ट्री के साथ लगते इलाके में रहने वाले पीडि़त परिवारों को भी मिले और भरोसा दिया कि उनकी जायदादों और व्यापारिक स्थानों को पहुँचे नुक्सान की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से उपयुक्त मुआवज़ा दिया जायेगा। उन्होंने गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर को धमाके से जायदादों को पहुँचे नुक्सान का अनुमान जल्द लगाने के लिए कहा जिससे प्रभावित व्यक्तियों को मुआवज़ा दिया जा सके।

एक सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि इस घटना के साथ जुड़े कारणों का पता लगाने के लिए उन्होंने पहले ही मैजिस्ट्रेट जांच के हुक्म दिए हुए हैं।

यह पूछे जाने पर कि जनवरी, 2017 में इसी जगह पर हुए धमाके की घटना की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है तो इस संबंधी कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने रिपोर्ट सौंपने में हुई अनावश्यक देरी पर हैरानी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इससे सम्बन्धित अधिकारियों की जि़म्मेदारी तय की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार मार्च, 2017 में सत्ता में आई जबकि यह घटना 2 महीने पहले घटी थी जिस कारण अलग तौर पर यह जांच भी करवाई जायेगी कि ढाई साल बीत जाने के बावजूद पिछली जांच को मुकम्मल क्यों नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के वारिसों को 2-2 लाख रुपए का एक्स -ग्रेशिया देने के अलावा ज़ख्मियों को मुफ़्त इलाज मुहैया करवाने का ऐलान पहले ही किया हुआ है। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की जायदादों को नुक्सान पहुँचा है, उस संबंधी डिप्टी कमिश्नर से रिपोर्ट हासिल होने के तुरंत बाद बनता मुआवज़ा जारी कर दिया जायेगा।

तरनतारन जि़ले में हुए धमाके जिसमें दो व्यक्तिय मारे गए थे, के सम्बन्ध में पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक रिपोर्टों के मुताबिक तीन व्यक्ति गड्ढा खोदकर कुछ रसायनों को मिलाकर बोतल में बम बनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियाँ इस धमाके के साथ जुड़े हरेक पहलू की जाँच कर रही हैं।

इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा, सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी, विधायक फ़तेह जंग सिंह बाजवा, बलविन्दर सिंह लाडी और राजकुमार चब्बेवाल, पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के चेयरमैन अमरदीप सिंह चीमा, पंजाब अधीनस्थ चयन सेवाएं बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल, जालंधर के डिविजऩल कमिश्नर बी पुरूषार्थ और डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल उपस्थित थे।