पंजाब में धारावाहिक ‘राम सिया के लव -कुश’ के टैलिकास्ट पर तुरंत पाबंदी लगाने के आदेश
चंडीगढ़, 7 सितम्बर:
राज्य में शान्ति और सांप्रदायिक भाईचारा खऱाब करने की कोशिश करने वालों के खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही की चेतावनी देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार रात को राज्य के समूह डिप्टी कमीश्नरों को आदेश दिए हैं कि वह तुरंत प्रभाव से टैलिविजऩ धारावाहिक ‘राम सिया के लव -कुश’ के टैलिकास्ट पर पाबंदी लगा देेें जिसके कारण वाल्मीकि भाईचारे की भावनाएं भडक़ी हैं और उनके द्वारा प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए राज्यभर में डिप्टी कमीश्नरों की तरफ से शनिवार को अपने-अपने जि़लों में केबल ऑपरेटरों को इस धारावाहिक के टैलिकास्ट पर रोक लगाने के लिए अपेक्षित नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
वाल्मीकि भाईचारे ने शनिवार को बंद का आह्वान किया था जिस दौरान एक नौजवान को गोली लग गई जिसका बाद में ऑपरेशन से बचाव हो गया। इस घटना पर गहरा दुख ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य की शान्ति और सांप्रदायिक भाईचारे को खऱाब करने की जो भी कोशिश करेगा उसके खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस मुद्दे पर वाल्मीकि भाईचारे की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री ने भारत सरकार को पत्र लिखकर माँग की है कि डी.टी.एच. पर इस धारावाहिक के टैलिकास्ट को तुरंत बंद किया जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में शान्ति भंग करने की किसी को भी आज्ञा नहीं देगी। उन्होंने शान्ति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी को भी किसी भी भाईचारे की धार्मिक भावनाएं भडक़ाने की आज्ञा नहीं दी जायेगी और न ही किसी को कानून अपने हाथ में लेने दिया जायेगा। उन्होंने इस सम्बन्धित डिप्टी कमीश्नरों को फिर से कहा कि वह पाबंदी के हुक्मों का सख्ती से पालन यकीनी बनाएं।
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी जि़म्मेदार निर्माता ऐसा धारावाहिक बनाने या निर्माण करने से परहेज़ करे जिससे किसी भाईचारे की धार्मिक भावनाएं भडक़ती हों। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार हर भाईचारे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है और ऐसे धारावाहिकों को राज्य में टैलिकास्ट करने की आज्ञा नहीं देगी।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डी.जी.पी. को किसी भी रूकावट पैदा करने वाले तत्वोंं पर सख्त चौकसी और कड़ी कार्यवाही करने के लिए भी कहा है ताकि राज्य में अमन और शान्ति हर हाल में कायम रखी जा सके।