पंजाब कैबिनेट का फ़ैसला नेहा शौरी के परिवार को 31 लाख रुपए के विशेष वित्तीय लाभ मिलेंगे
 (1).jpg)
सुल्तानपुर लोधी, 10 सितम्बर: पंजाब सरकार विशेष केस के तौर पर मृतक नेहा शौरी के कानूनी वारिसों को लगभग 31 लाख रुपए के वित्तीय लाभ देगी। पंजाब कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी। आपको बता दे कि नेहा शौरी ज़ोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी मोहाली के तौर पर तैनात थी जिसकी 29 मार्च, 2019 को ड्यूटी के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
इस बारे में फ़ैसला पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने लिया जिससे मृतक अधिकारी के परिवार को पेश वित्तीय कठिनाईयों को दूर किया जा सके। मंत्रिमंडल ने यह महसूस किया कि नेहा शौरी ने अपनी ड्यूटी बेधडक़ होकर समर्पित भावना और मेहनत के साथ निभाई। इस कारण उसके परिवार को वित्तीय लाभ देने के लिए कार्य बाद मंजूरी दी गई। इन वित्तीय लाभों में एक्स ग्रेशिया के 20 लाख रुपए, जी.आई.एस. की बचत राशि 0.09 लाख रुपए के अलावा डैत्थ-कम-रिटायरमेंट ग्रेच्यूटी के 6.99 लाख रुपए, लीव एनकैशमैंट के 3.28 लाख रुपए और जी.आई.एस. के 0.60 लाख रुपए शामिल हैं।
नेहा शौरी साल 2007 में पंजाब लोक सेवा आयोग के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में ड्रग इंस्पेक्टर चुनी गई थी। उसने अक्तूबर, 2007 में रोपड़ जिले में ड्यूटी ज्वांइन की और साल 2013 में विभाग ने उसे जि़ला ज़ोनल लाइसैंसिंग अथॉरिटी की जि़म्मेदारी दी। 29 मार्च, 2019 को बलविन्दर सिंह नाम के व्यक्ति ने ड्यूटी के दौरान गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।