डॉ. हेडगेवार ने हिंदुत्व के मूल मंत्र का विस्तार करने के लिए बंगाल से ही इस विचारधारा को जन्म दिया-प्रदीप कुमार
प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा में केशव संवाद विमोचन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बंगाल-उड़ीसा के क्षेत्र प्रचारक व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य (आरएसएस) प्रदीप कुमार जी ने डॉ. हेडगेवार और बंगाल विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने बंगाल में राष्ट्रवादी सोच के साथ ही संघ के मूल का विकास होने और संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार की उसमें निहित भूमिका का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि उस समय बंगाल राष्ट्रवाद का केंद्र बिंदु हुआ करता था। अपने शिक्षा काल के दिनों में मेडिकल की पढाई करते समय डॉ. हेडगेवार ने हिंदुत्व के मूल मंत्र का विस्तार करने के लिए बंगाल से ही इस विचारधारा को जन्म दिया। उन्होंने बंगाल के विभाजन के बाद समाज में फैली निराशा के बीच या यूं कहें कि विषम परिस्तिथयों के बीच हिंदुत्व के विचार को जीवंत किया और नौजवानों के बीच रहकर उनके सहयोग से सामाजिक सरोकारों से जुड़कर राष्ट्रवादी सोच को विकसित करने का कार्य किया। साथ ही उन्होंने बंगाल में हेडगेवार जी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में भी बताया। विचार गोष्ठी के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनसे अपनी जिज्ञासा से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका प्रदीप कुमार जी ने बखूबी उत्तर दिया।
इस मौके पर सुशील कुमार जी विभाग संघचालक, नोएडा, मधुसूदन दादू जी संघचालक नोएडा महानगर, कृपाशंकर जी संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मंच पर आसीन थे। सभी ने संयुक्त रूप से केशव संवाद पत्रिका का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल त्यागी विभाग प्रचार प्रमुख नोएडा ने किया।