विराट कोहली के नाम पर डीडीसीए की ओर स्टैड का अनावरण हुआ

नई दिल्ली,12 अक्टूबर। दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अब दिवंगत अरूण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा । इसके साथ ही डीडीसीए स्टेडियम के स्टैड का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा गया हैं ।
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मौजूद थे । इस नामकरण समारोह में पूरी भारतीय टीम भी उपस्थित थी ।
भारतीय क्रिकेट टीम कल धर्मशाला के लिए रवाना होगी । विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटन डी कार्क की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 15 सिंतबर को धर्मशाला में 18 सितंबर को मोहाली में और 22 सितंबर को बेंगलुरू में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टी-20 मैच खेलने हैं । टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें विश्व टैस्ट चैपियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेंगी । टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्नम में दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में तीसरा टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा ।