सीबीआ ने फ़ारूक अब्दुल्ला पर चार्जशीट दाखिल की

18 July, 2018, 1:23 pm

जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के करोड़ों के घोटाले में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला और तीन अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीटदायर कर दी है। इन सभी पर आपराधिक षड्यंत्र और विश्वास के आपराधिक उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। यहां के चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में सीबीआई की ओर से पेश चार्जशीट आठ हजार पन्नों की बताई गई है जिसमें आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 120बी, 406 और 409 के तहत आरोप लगाए गए हैं। फारूक अब्दुल्ला इस घोटाले के समय जेकेसीए के अध्यक्ष थे जबकि मोहम्मद सलीम खान,एहसान अहमद मिर्जा और बशीर अहमद मिसगर अन्य पदाधिकारी थे। माजिद अहमद डार ने 2015 में जेकेसीए घोटाले को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमें काफी समय लग रहा है। उन्होंने हाईकोर्ट से तेजी से जांच कराने की मांग की थी। डार एक क्रिकेटर थे जो राज्य की रणजी टीम के कोच और सलेक्टर रह चुकेहैं। सीबीआई की ओर से चार्जशीट दायर किये जाने के बाद माजिद डार ने कहा कि वह सीबीआई काशुक्रिया करना चाहते हैं। यह क्रिकेट की जीत है और मैंने किसी शख्स के खिलाफ नहीं, बल्कि घोटाले के खिलाफ पीआईएल दायर की थी। उन्होंने उम्मीद जताई किअब कानून इसमें न्याय करेगा। वैसे पिछले गुरुवार अदालत ने सीबीआई की चार्जशीट को स्वीकार करने से इनकार कर दियाथा क्योंकि जांच टीम निर्धारित समय पर सुनवाई के लिए नहीं पहुंच सकी थी। बीसीसीआई ने राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विस्तार के लिए 2002 से 2011 के बीच जेकेसीए को 112 करोड़ रुपये दिए। सीबीआई का आरोप है कि इसमें से 43.69 करोड़ का आरोपियों ने दुरुपयोग किया।