बीजेपी अपने विकास के आधार पर जीतेगी-बराला

रोहतक , 13 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जोकि 15 सितंबर तक पूरा होगा । उन्होंने कहा कि यह महा जनसंपर्क अभियान विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया से पहले 15 दिसंबर को पूरा कर लिया जाएगा ।
सुभाष बराला ने कहा कि इस महा जनसंपर्क अभियान को प्रदेश की जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों के कारण ही जनता बीजेपी की प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के मूड में है। सुभाष बराला शहर के सिटी पार्क में महा जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सुभाष बराला ने सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोहतक के विधायक ने शहर में भरपूर विकास कार्य करवाए हैं । रोहतक शहर में बन रहा देश का पहला रेलवे एलिवेटेड ट्रैक इस बात का जीता जागता सबूत है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में एक ईमानदार एवं जवाबदेही सरकार चलाई जा रही है जनता का भरोसा बीजेपी में बड़ा है ।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न प्रदेश निष्पक्ष नहीं है फिर भी महा जनसंपर्क अभियान इसका जवाब देते हुए सुभाष बराला ने कहा कि यह हमारा काम है बीजेपी सबसे मजबूत पार्टी है , बीजेपी का कार्य करने का अपना सबसे अलग तरीका है । हम जब सत्ता में नहीं थे तब भी लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे थे। और आज सत्ता में है तब भी घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और सरकार के विकास कार्यों को और जनकल्याणकारी नीतियों को महा जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर पहुंचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जब हम प्रदेश में ज्यादा मजबूत नही थे तब भी हमारा जनसंपर्क अभियान चलता था और आज हम सत्ता में है , तब भी हम प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं यह भारतीय जनता पार्टी का कार्य करने का अलग तरीका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदार छवि के कारण लोगों में यह इच्छा जागी है कि प्रदेश में विकास कार्य लगातार जारी रहे और हम जनता के सहयोग से दोबारा से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ओर मंत्री लोगों से संपर्क स्थापित कर सहयोग मांग और बड़ों का आशिर्वाद लिया ।
सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है जनता के सहयोग से ही हम प्रदेश में 75 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे और निरंतर विकास कार्य जारी रखेंगे ।