दीवान ने संभाला पीएलआईडीबी चेयरमैन का चार्ज; स्पीकर राणा केपी, उद्योग मंत्री अरोड़ा, सांसद तिवारी विशेषतौर पर रहे मौजूद

चंडीगढ़, 12 सितम्बर: पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डिवलपमेंट बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन पवन दीवान ने उद्योग भवन में औपचारिक तौर पर अपना पदभार सम्भाल लिया। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह, उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, सांसद मनीष तिवारी ने विशेषतौर पर पहुंचकर उन्हें पदभार ग्रहण करवाया।
इस दौरान स्पीकर राणा केपी सिंह ने दीवान को पीएलईडीबी का चेयरमैन बनाए जाने को सरकार का अच्छा फैसला बताया। औद्योगिक नगरी लुधियाना से सम्बंधित दीवान लंबा राजनीतिक तजुर्बा रखते हैं।
उद्योग मंत्री अरोड़ा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दीवान उद्योग जगत के कल्याण से जुड़ी सरकारी नीतियों को अच्छे तरीके से लागू करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे। सरकार लुधियाना में एक साइकिल वैली बना रही है, जो साइकिल इंडस्ट्री के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।
जबकि सांसद तिवारी ने कहा कि पंजाब के विकास के लिए इंडस्ट्री की तरक्की अति आवश्यक है, जो रोजगार का भी एक बड़ा स्रोत है। दीवान जैसे मेहनती व ईमानदार वर्कर की नियुक्ति सरकार की औद्योगिक तरक्की को लेकर सोच को बयान करती है, जो लुधियाना जिला व यूथ कांग्रेस के प्रधान रहे हैं, राज्यस्तर पर काम किया है। इसके अलावा, वह संगठनात्मक चुनाव करवाने में में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
दीवान ने उपरोक्त नेताओं सहित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के बाद बने हालातों के चलते आज इंडस्ट्री बहुत बुरे हालातों का सामना कर रही है। वह कोशिश करेंगे कि पंजाब की इंडस्ट्री को दोबारा पटरी पर लाया जाए।
इस अवसर पर अन्यों के अलावा, दर्शन लाल मंगूपुर विधायक, अंगद सिंह सैनी विधायक, जुगल किशोर शर्मा पूर्व विधायक, लव कुमार गोल्डी पूर्व विधायक, रमन बहल चेयरमैन एसएस बोर्ड, रविंदर पाल सिंह पाली चेयरमैन, केके बावा चेयरमैन, अमरजीत टिक्का चेयरमैन, अनिल मेहता उप चेयरमैन, मोहन लाल पूर्व विधायक, सतबीर सिंह, हरिन्दर भांबरी, जगदीश चन्द्र विधायक राजस्थान, चन्द्रमुखी शर्मा पूर्व मेयर चंडीगढ़ भी मौजूद रहे।