लटके हुए प्रोजेक्ट को मिलेगी राहत, 10 हजार करोड़ रूपया का फंड मिलेगा

नईदिल्ली,14 सिंतबर। आर्थिक सुस्ती के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने हाउसिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए कई बड़े एलान किए। एक महीने में केन्द्र सरकार का दूसरी बार बूस्टर डोज हैं । नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अफोर्डेबल हाउसिग को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की । इसके लिए आसान एक्सटर्नल कॉमर्शियल बोरोइंग के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए । इसके अलावा अफोर्डेबल और मिडिल इनकम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए स्पेशल विंडो बनाने की बात कही गई । निर्मला सीतारमन ने कहा कि अफोर्डेबल मिडिल हाउसिग के लिए स्पेशल विंडो बनाई जाएगी । इस स्पेशल विंडो में एक्सपर्ट लोग काम करेगे । अफोर्डेबल हाउसिग पर आसान ईसीबी गाइडलांइस बनाने का भी एलान किया । इसके साथ ही अफोर्डेबल मिडिल हाउसिंग के लिए फंड देने का भी एलान किया । हाउसिग सेक्टर को गति देने के लिए सरकार 10 हजार करोड़ रूपए का फंड सरकार जारी करेगी । ये फंड उन प्रोजेक्ट को मिलेगा जो 60 फीसदी तक पूरा हो गए है और पूरा नही हो सके । लेकिन फंड देने के लिए सरकार ने एक शर्त भी लगा दी हैं कि प्रोजेक्ट एनपीए और एनसीए नही होना चाहिए । वित्त मंत्री इस घोषणा के बाद दिल्ली -एनसीआर में अपने घर का इंतजार कर रहे हजारो निवेशको को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। केन्द्र सरकार इस स्कीम के तहत अफोर्डेबल , मिडिल इनकम हाउसिंग के लिए 10 हजार करोड़ रूपए लटके प्रॉजेक्ट के लिए देगी । निर्मला सीतारमन ने कहा कि इससे 3.5 लाख घरों को फायदा होगा । जबकि इतना ही पैसा बाहर से लगाया जाएगा । इस प्रोजेक्ट के लिए एलआईसी जैसे निवेशक भी पैसा लगाएंगे ।45 लाख घरो को अफोर्डेबल स्कीम में डालने का फायदा हुआ हैं । वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में कई कदम उठाए जा चुके है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.95 करोड़ लोगो को इसका फायदा मिला हैं । कई कंपनियों ने 45 लाख रूपए तक के घरों को अफोर्डेबल घरों में डालने की योजना की तारीफ की हैं । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि सरकारी कदमों से बैंकिग क्षेत्रों को लाभ मिलेगा । वित्तमंत्री ने कहा कि हमने पार्शल क्रेडिट गांरटी स्कीम का एलान किया जिससे बैंक अपनी संपति बढ़ा सके । वित्तमंत्री ने कहा कि 19 सिंतबर को हम सभी बैंको के हेड से मिलेंगे और अन्य जरूरतों के बारे में चर्चा करेंगे । उन्होंने बताया कि फिक्स्ड इनवेस्टमेंट में काफी सुधार दिख रहा हैं । हम आपको बता दे कि इससे पहली प्रेस कॉन्फेंस में वित्तमंत्री ने 30 दिनों में जीएसटी रिफंड,बैंको में 70 हजार करोड़ की पूंजी डालने और फारन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स पर बढ़े सरचार्ज को वापस लेने का एलान किया था ।
|